Search

कृषि और किसानों के विकास पर पीएम मोदी का फोकस : राधा मोहन सिंह

Ranchi : प्रदेश भाजपा का गिरिडीह मधुवन में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन रविवार को कई मुद्दों पर चर्चा हुई. दूसरे दिन कुल 5 सत्र हुआ. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पिछले 8 वर्षों में कृषि एवं किसान कल्याण के लिए कई कार्य किए. बीज से बाजार तक की अप्रोच से देश के कृषि क्षेत्र में बड़े बदलाव आए हैं. बीते आठ वर्षों में भारतीय कृषि ने सफलता के नए मानदंड स्थापित किए हैं. किसानों को तमाम तरह के जोखिमों से सुरक्षित रखने, आमदनी बढ़ाने, सटीक सूचनाएं देने और उन्हें कृषि उत्पादों का उपयोग करने वाली इकाइयों से जोड़ने पर सरकार का फोकस रहा है. इन कदमों से भारत में कृषि का आधुनिकीकरण हुआ और किसानों की आय में लगातार बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि 2014 से मोदी सरकार ने कई ऐसे कदम उठाए हैं, जिससे भारत में किसानों को कम जोखिम उठाना पड़े. इसमें किसानों के लिए सेफ्टी नेट बनाने और सिंचाई के लिए बारिश पर उनकी निर्भरता को कम करना शामिल है. पहले अनावृष्टि और अतिवृष्टि की वजह से लाखों किसान भारी कर्ज में डूब जाते थे. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ने इन परिस्थितियों को बदला है. 2016 में शुरू हुई इस योजना ने कृषि बीमा सिस्टम को पूरी तरह बदला. इससे किसानों को मजबूत सुरक्षा मिली. पीएम कृषि सिंचाई योजना से सिंचाई का क्षेत्र बढ़ा और वर्षा जल पर किसानों की निर्भरता कम हुई. रिकॉर्ड उत्पादन से सरकारी खरीद में बढ़ोतरी हुई, जिससे किसानों की आमदनी में अभूतपूर्व वृद्धि देखने को मिली. यही नहीं, डीबीटी के जरिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता लगातार बढ़ने से किसानों को बिचौलियों की अवैध वसूली और कमीशनखोरी से मुक्ति मिली है. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन और कई तरह की संकटों से निपटने में भी उन्हें मदद मिल रही. किसानों की स्थिति मजबूत करने के लिए एग्रीकल्चर लीकेंज बहुत जरूरी है. देश के सभी कृषि बाजारों को ई-नेमके माध्यम से आपस में जोड़ने से न सिर्फ पारदर्शिता आई है. बल्कि कृषि बाजारों में प्रतियोगिता भी बढ़ी है. इसे भी पढ़ें : जिंदगी">https://lagatar.in/daughter-ankita-lost-the-battle-with-life-amidst-political-statements-family-members-hope-for-justice-from-the-government/">जिंदगी

से जंग हार गई बेटी अंकिता, सियासी बयानों के बीच परिजनों को सरकार से न्याय की आस
जनसंघ के समय से लेकर मोदी सरकार तक भारत की सुरक्षा सामर्थ्य को बढ़ाने का हुआ काम  प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि जनसंघ काल से लेकर वर्तमान मोदी सरकार तक भाजपा लगातार भारत की सुरक्षा सामर्थ्य को बढ़ाने की दिशा में गंभीरता दिखाई है. उन्होंने कहा कि यह हमारी नीति और नीयत का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि 1964 में ही पार्टी ने भारत को परमाणु संपन्न बनाने का संकल्प व्यक्त किया. जिसे अटल ने दुनिया के प्रतिबंधों की चिंता किए बिना परमाणु परीक्षण किया. कहा कि मोदी सरकार ने भारत की संप्रभुता को चुनौती देने वाले तत्वों का समाधान किया. सरकार बनते ही देश के नागरिकों के दिलों से भय समाप्त किया. उन्होंने कहा कि आज भारत की सैन्य शक्ति सभी विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दे रही. प्रकाश ने कहा कि भारत रक्षा सामर्थ्य को सिर्फ मजबूत नहीं कर रहा, बल्कि इसे आत्मनिर्भर भारत अभियान से जोड़ चुका है. आज भारत रक्षा क्षेत्र में निर्यात कर रहा. भारत ने 101 रक्षा उपकरणों के आयात पर रोक लगाते हुए 156 स्वदेशी रक्षा उपकरणों का निर्यात शुरू किया. जिससे भारत को 34 हजार करोड़ रुपए की आय हुई. इसे भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/jharkhand-cm-hemant-soren-reached-state-guest-house-to-meet-congress-in-charge-avinash-pandey-political-stir-intensified/">सीएम

हेमंत सोरेन कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे से मिलने स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे, राजनीतिक हलचल तेज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp