Search

पीएम मोदी का संदेश, पाक के साथ बातचीत केवल आतंकवाद और पीओके पर

NewDelhi : भारत-पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी ने रात 8 बजे देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की हर बेटी, बहन, मां के नाम किया. https://www.youtube.com/live/nBTZDH11SOY

श्री  मोदी ने कहा, अगर भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत होगी, तो यह केवल आतंकवाद और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर होगी. भारत का रुख स्पष्ट रहा है, आतंकवाद, व्यापार और वार्ता एक साथ नहीं चल सकते एक दिन पाकिस्तान खत्म हो जायेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,पाकिस्तान की सेना और वहां की सरकार जिस तरह से आतंकवाद को पनपने में मदद कर रही है, उससे एक दिन पाकिस्तान खत्म हो जायेगा. अगर पाकिस्तान बचना चाहता है तो उसे आतंकी ढांचे को खत्म करना होगा... उन्होंने कहा कि पिछले दिनों दुनिया ने भारत का सामर्थ्य और संयम दोनों देखा. उन्होंने देश की तीनों सेनाओं, वैज्ञानिकों को सैल्यूट किया. पहलगाम में छुट्टियां मना रहे देशवासियों को धर्म पूछकर मारा गया पीएम मोदी ने कहा, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई थी, उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया. कहा कि छुट्टियां मना रहे निर्दोष, मासूम नागरिकों को धर्म पूछकर उनके परिवार के सामने, उनके बच्चों के सामने बेरहमी से मार डालना, यह आतंक का बहुत वीभत्स चेहरा था, क्रूरता थी. ये देश के सद्भाव को तोड़ने की कोशिश भी थी. मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से ये पीड़ा बहुत बड़ी थी. श्री मोदी ने कहा कि इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश हर नागरिक, हर समाज, हर वर्ग, हर राजनीतिक दल एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ. भारतीय सशस्त्र बलों को आतंकवादियों को खत्म करने के लिए पूर्ण अधिकार पीएम मोदी ने देश कहा, हमने भारतीय सशस्त्र बलों को आतंकवादियों को खत्म करने के लिए पूर्ण अधिकार दिये हैं. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक नाम नहीं है. यह देश की सामूहिक भावनाओं और लचीलेपन का एक शक्तिशाली प्रतीक है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर, उनके ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक हमले किये. आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है. कहा कि जब हमारी सेना ने आतंकवादियों के गढ़ों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, तो उन्होंने न केवल इन संगठनों के भौतिक ढांचे को नष्ट कर दिया, बल्कि उनके मनोबल को भी बड़ा झटका दिया. बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकवादी केंद्र लंबे समय से वैश्विक आतंकवाद के लिए प्रजनन स्थल के रूप में काम करते रहे हैं. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-dedicated-operation-sindoor-to-every-daughter-sister-mother-of-india/">पीएम

मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की हर बेटी, बहन, मां के नाम किया
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp