Search

पीएम मोदी का नागपुर दौरा 30 मार्च को, आरएसएस मुख्यालय जायेंगे, मोहन भागवत रहेंगे मौजूद

NewDelhi : प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को नागपुर का दौरा करेंगे. खबर है कि वे यहां राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार के स्मारक जायेंगे और माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर के विस्तार भवन की आधारशिला रखेंगे.

पीएम मोदी पूर्वाह्न 9.30 बजे  नागपुर पहुंचेंगे 

बता दें कि हेडगेवार और आरएसएस के द्वितीय सरसंघचालक एम. एस गोलवलकर के स्मारक नागपुर के रेशिमबाग क्षेत्र में डॉ हेडगेवार स्मृति मंदिर में मौजूद हैं. भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने आज गुरुवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी. कहा कि पीएम मोदी पूर्वाह्न 9.30 बजे यहां पहुंच कर माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर के विस्तार भवन की आधारशिला रखेंगे. इस क्रम में वह आरएसएस के डॉ हेडगेवार स्मृति मंदिर, रेशिमबाग और दीक्षाभूमि के साथ-साथ सोलर एक्सप्लोसिव प्लांट का दौरा करेंगे. कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होंगे. बावनकुले ने जानकारी दी कि शहर के 47 चौराहों पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए भाजपा की तैयारियां जोरों पर है.  यह पहली बार है, जब प्रधानमंत्री रहते हुए कोई नेता डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर परिसर आयेंगे. इसे भी पढ़ें : लोकसभा">https://lagatar.in/immigration-bill-passed-in-lok-sabha-shah-said-this-country-is-not-a-dharamshala-it-is-important-to-know-who-enters-the-border/">लोकसभा

में इमीग्रेशन बिल पास, शाह ने कहा, देश धर्मशाला नहीं है, सीमा में कौन घुसता है, जानना जरूरी…
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp