New Delhi : प्रधानमंत्री मोदी ने आज गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर लंबी चर्चा की. यह जानकारी खुद प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर दी. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे के बाद पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की यह पहली बातचीत है.
PM Modi speaks with President Trump, leaders underline importance of sustaining momentum in efforts to enhance bilateral trade
— ANI Digital (@ani_digital) December 11, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/MIuxj0fWBb#PMModi #DonaldTrump #trade pic.twitter.com/8I0rhJmAlW
NDA MPs start arriving at Prime Minister's residence ahead of special dinner
Read @ANI Story | https://t.co/D8xjZFsTvk#NDA #specialdinner #PMModi pic.twitter.com/lPBFpGKTIc
— ANI Digital (@ani_digital) December 11, 2025
पीएम ने एक्स पर लिखा, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ गर्मजोशी के साथ शानदार बातचीत हुई. लिखा कि भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे.
मोदी ने कहा कि बातचीत के क्रम में हमने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए साझा प्रयासों में गति बनाए रखने के महत्व पर बल दिया. क्रिटिकल टेक्नोलॉजी, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा समेत प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई. इस बात पर संतुष्टि जताई गयी कि हर क्षेत्र में अमेरिका और भारत का सहयोग लगातार मजबूत हो रहा है.
मोदी के आवास परएनडीए सांसदों के लिए रात्रिभोज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर आज गुरुवार शाम एनडीए सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया गया. रात्रिभोज में सभी राज्यों के राजग सांसद शामिल हुए. खबरों के अनुसार सासंदों का राज्यवार ग्रुप बनाया गया था.
सभी सांसद लाइब्रेरी (जीएमसी बालयोगी सभागार) में शाम 5 बजे जमा हुए. यहां से सांसद 20-25 के ग्रुप में बसों से पीएम आवास के लिए रवाना हुए. डिनर में गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, जे पी नड्डा, नितिन गडकरी सहित अन्य मंत्री सासंदों के साथ अलग अलग टेबलों पर बैठे.
इस डिनर से पूर्व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने तैयारियों की समीक्षा की. इसमें धर्मेंद्र प्रधान, अर्जुन मेघवाल, मनसुख मांडविया, प्रह्लाद जोशी आदि शामिल हुए.
खबरों के अनुसार पीएम आवास में 54 टेबलो पर लजीज व्यंजन एवं पकवान परोसे गये. हर एक टेबल पर एनडीए के आठ सांसद और एक केंद्रीय मंत्री बैठे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment