Search

पीएम मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा, रांची में तीन मई को कर सकते हैं रोड शो, सुरक्षा व्यवस्था सख्त

Ranchi :  झारखंड के चुनावी समर में पीएम मोदी की ताबड़तोड़ चुनावी सभा होने वाली है. इसकी शुरुआत राज्य में होने वाले पहले चरण के चुनाव से ही हो जायेगी. पीएम मोदी तीन मई को दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वो कई जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही रांची में तीन मई की शाम छह बजे एयरपोर्ट से राजभवन तक रोड शो कर सकते हैं. इस दौरान सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना हो, इसको लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये हैं. पीएम के दौरे को लेकर रास्ते में बैरिकेडिंग की जा रही है. पीएम की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस और केंद्रीय बल के जवान तैनात रहेंगे.

4 मई को पलामू और लोहरदगा में पीएम मोदी का चुनावी सभा 

बता दें कि पीएम मोदी तीन मई को चाईबासा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद राजभवन जाने के क्रम में रांची की सड़कों पर  रोड शो भी करेंगे. इसके बाद राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन यानी चार मई को पलामू और लोहरदगा में उनकी चुनावी सभा निर्धारित है. मालूम हो कि इससे पहले 14 नवंबर 2023 को पीएम मोदी ने रांची में रोड शो किया था. इस दौरान उनको देखने के लिए रांची की सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी थी.

जानें पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

3 मई 2024 का कार्यक्रम :  शाम 4:45 बजे - सिंहभूम हैलिपैड शाम 5:00 बजे - टाटा कॉलेज ग्राउंड शाम 5:45 बजे - सिंहभूम से रांची शाम 6:35 बजे - रांची एयरपोर्ट शाम 6:55 बजे - राजभवन 4 मई 2024 का कार्यक्रम :  9:30 बजे - राजभवन से रांची एयरपोर्ट 9:50 बजे - रांची एयरपोर्ट से पलामू 11:00 बजे - चियांकी एयरपोर्ट 11:45 बजे - पलामू से लोहरदगा 12:45 बजे -  लोहरदगा में कार्यक्रम 1:30 बजे -  लोहरदगा से रांची 2:00 बजे -  रांची से दरभंगा के लिए रवाना [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp