पीएम मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा, रांची में तीन मई को कर सकते हैं रोड शो, सुरक्षा व्यवस्था सख्त
Ranchi : झारखंड के चुनावी समर में पीएम मोदी की ताबड़तोड़ चुनावी सभा होने वाली है. इसकी शुरुआत राज्य में होने वाले पहले चरण के चुनाव से ही हो जायेगी. पीएम मोदी तीन मई को दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वो कई जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही रांची में तीन मई की शाम छह बजे एयरपोर्ट से राजभवन तक रोड शो कर सकते हैं. इस दौरान सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना हो, इसको लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये हैं. पीएम के दौरे को लेकर रास्ते में बैरिकेडिंग की जा रही है. पीएम की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस और केंद्रीय बल के जवान तैनात रहेंगे.

Leave a Comment