Search

पीएम मोदी सीएम योगी के साथ रात एक बजे बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे, मुआयना किया, यात्रियों से मिले

Varanasi :  पीएम नरेंद्र मोदी काशी यात्रा पर हैं. कल सोमवार को उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम का शुभारंभ किया. काल भैरव मंदिर के दर्शन करने पहुंचे. श्री मोदी शाम को गंगा आरती में शामिल हुए. इसी क्रम में  सोमवार आधी रात को वे अचानक एक बार फिर विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. और फिर अप्रत्याशित रूप से बनारस रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण करने पहुंच गये. खबर है कि पीएम मोदी रात लगभग एक बजे बनारस रेलवे स्टेशन पहुंच गये.  उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ भी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : चीन">https://lagatar.in/china-is-building-highway-and-road-in-eastern-ladakh-is-not-deterring-its-antics/">चीन

पूर्वी लद्दाख में बना रहा हाईवे और सड़क, अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहा  

गंगा आरती के बाद रात 8 बजे से रात 12 बजे तक क्रूज पर रहे

गंगा पथ पर भ्रमण कर बनारस स्टेशन पहुंचे पीएम देर रात डेढ़ बजे तक सीएम योगी के साथ स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर टहलते रहे.  पीएम मोदी जब वहां मौजूद यात्रियों से भी मिले, तो यात्री चौंक गये.  इसके बाद पीएम व योगी बरेका गेस्ट हाउस पहुंचे. इससे पूर्व पीएम मोदी कल शाम गंगा आरती के बाद रात 8 बजे से रात 12 बजे तक क्रूज पर रहे. इसे भी पढ़ें :  सुबह">https://lagatar.in/december-14-commissioner-summoned-officers-case-registered-against-anamika-gautam-canceled-action-on-those-who-put-name-plates-on-vehicles/">सुबह

की न्यूज डायरी।14 दिसंबर।।आयुक्त ने अफसरों को किया तलब।।अनामिका गौतम पर दर्ज केस रद्द।।वाहनों पर नेम प्लेट लगाने वालों पर कार्रवाई।।J&K में आतंकी हमला, दो शहीद।समेत कई खबरें और वीडियो.

क्रूज पर भाजपा शासित राज्यों के  CM के साथ बैठक की

प्रधानमंत्री मोदी गंगा नदी के किनारे होने वाली आरती को देखने के लिए संत रविदास घाट से स्वामी विवेकानंद क्रूज (जहाज) पर सवार हुए थे. इस मौके पर घाटों पर हजारों दीपक जगमगा रहे थे. बाद में क्रूज पर पार्टी नेताओं और भाजपा शासित राज्यों के  CM के साथ बैठक की. बाद में वह गोदौलिया के लिए रवाना हुए. पीएम मोदी वहां कुछ देर तक घूमते रहो निर्माण कार्य का जायजा लिया. इसे भी पढ़ें :   आतंकी">https://lagatar.in/terrorist-attack-the-soldiers-bus-was-not-bullet-proof-there-were-no-weapons-nearby/">आतंकी

हमला : बुलेट प्रूफ नहीं थी जवानों की बस, पास में नहीं थे हथियार

दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, काशी की गंगा आरती हमेशा अंतर्मन को नयी ऊर्जा से भर देती है. आज काशी का बड़ा सपना पूरा होने के बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुआ और मां गंगा को उनकी कृपा के लिए नमन किया. नमामि गंगे तव पाद पंकजम्.

पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो

पीएम मोदी ने एक छोटा वीडियो भी साझा किया जिसमें गंगा के घाट रंगबिरंगी रोशनी में सराबोर नजर आये. प्रधानमंत्री के साथ क्रूज पर सवार होने वालों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल थे. क्रूज पर 12 मुख्यमंत्रियों के अलावा, भाजपा शासित राज्यों के तीन उपमुख्यमंत्री और उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp