जब दीदी को चोट लगी तो हमें चिंता हुई
मोदी ने कहा, दीदी अपनी खीज मुझ पर निकाल रही हैं. वो क्या-क्या नहीं कह रहीं. वह भाजपा के कार्यकर्ताओं पर भी भड़की हुई हैं. लेकिन हमारे लिए तो देश की करोड़ों बेटियों की तरह दीदी भी भारत की एक बेटी हैं, जिनका सम्मान हमारे संस्कारों में रचा-बसा है, इसलिए, जब दीदी को चोट लगी तो हमें चिंता हुई. मेरी भगवान से प्रार्थना है कि उनके पैरों की चोट जल्द से जल्द ठीक हों. इसे भी पढ़ें : बांग्लादेश">https://lagatar.in/bangladesh-thousands-of-supporters-of-fundamentalist-group-hifazat-e-islam-attacked-hindu-village/38997/">बांग्लादेश: कट्टरपंथी गुट हिफाजत-ए-इस्लाम के हजारों समर्थकों का हिंदुओं के गांव पर हमला
बीजेपी का साथ देने पर गोलियां मारी गयी, फांसी पर लटका दिया गया
मोदी ने स्थानीय प्रशासन, बंगाल की पुलिस से आग्रह किया कि वे लोकतंत्र और संविधान को सर्वोपरि रखें. कहा कि बीजेपी का साथ देने पर गोलियां मारी गयी, फांसी पर लटका दिया गया. दीदी किस तरह का राज चला रही हैं. जो अपराधी हैं, माफिया है, घुसपैठिये है वो खुलेआम घूम रहे हैं. कहा कि दो मई को बीजेपी की सरकार बनने के बाद हर अत्याचारी पर कानूनी कार्रवाई होगी इसे भी पढ़ें : दिल">https://lagatar.in/shocking-news-minor-caretaker-beats-13-month-old-girl-bones-break-injury-to-kidney-and-liver/38969/">दिलदहलाने वाली खबर, नाबालिग केयरटेकर ने 13 माह की बच्ची को ऐसा पटका कि हड्डियां टूट गयी, किडनी-लीवर पर भी चोट
अपनी हार को दीदी अच्छे से समझ रही हैं
पीएम ने कहा कि अपनी हार को दीदी अच्छे से समझ रही हैं. इसलिए कह रही हैं कि खेला होबे-खेला होबे. इसका जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा दीदी ओ दीदी, बीजेपी बोलेःस्कूल होबे. दीदी बोले खेला होबे, बीजेपी बोले- ग्रामे-ग्रामे सुविधा होबे, अस्पताल होबे, सोनार बांग्ला होबे. महिला उत्थान होबे, शिक्षा होबे, विकास होबे. पीएम मोदी ने कहा कि यहां तो आज पानी तक की कमी हो गयी है. महिलाओं को पानी के लिए दूर तक जाना पड़ता है. इसे भी पढ़ें : WHO">https://lagatar.in/who-experts-say-there-is-no-threat-to-astrazeneca-vaccine-it-is-completely-safe/38941/">WHOके विशेषज्ञों ने कहा, एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन से कोई खतरा नहीं, यह पूरी तरह सुरक्षित
Leave a Comment