Darbhanga: जिस एम्स के निर्माण की मांग की जा रही थी, वह अब जल्द ही पूरी होगी. दरअसल 13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा आएंगे. वहीं मोदी दरभंगा एम्स निर्माण का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही भूमि पूजन किया जाएगा. इसे लेकर आला अधिकारियों की टीम सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने शिलन्यास स्थल पर पहुंची. बता दें कि कुछ महीने पहले दरभंगा दौरे पर आए जेपी नड्डा ने भी दरभंगा एम्स के प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण किया था. नड्डा के दरभंगा जाने के बाद दरभंगा एम्स को लेकर यह तय हो गया कि बलिया मौजे में ही इसका निर्माण होना है. वहीं बिहार के मुख्य सचिव का दरभंगा दौरा हुआ. वह दरभंगा एम्स से संबंधित सारे आला अधिकारी और NHI के अधिकारियों के साथ यहां पहुंचे थे.
यहां दरभंगा एम्स के साथ-साथ NHAI के भी कई सारे प्रोजेक्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शिलान्यास किया जाना है. जिले के तमाम आला अधिकारी नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं. तीन वर्षों में दरभंगा एम्स का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. मुख्य सचिव ने बताया कि 13 नवंबर को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए स्थल निरीक्षण के लिए हमलोग दरभंगा आए हैं. यहां दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं. पहला बिहार राज्य में NHAI द्वारा किये गए महत्वपूर्ण राष्ट्रीय उच्च पथ के काम का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम है. दूसरा एम्स दरभंगा का भूमि पूजन किया जाना है. इसे लेकर पटना से सभी संबंधित अधिकारी, पथ सचिव और स्वास्थ्य सचिव, एम्स के डायरेक्टर के साथ स्थल निरीक्षण करने आए. कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ-साथ तैयारियों का भी जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें – अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला, कहा, एनकाउंटर करने वालों का काउंटडाउन शुरू हो गया है
Leave a Reply