Search

पीएम चीन से लौटे, ट्रंप का दावा, भारत की आयात शुल्क घटाकर जीरो करने की पेशकश, कहा, अब देर हो गयी

Washington  :  चीन में एससीओ शिखर सम्मेलन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका के बीच व्यापार संबंधों को लेकर अपने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया है. ट्रंप ने दावा किया कि भारत ने अमेरिकी सामानों पर आयात शुल्क घटाकर ज़ीरो करने की पेशकश की है लेकिन इसमें बहुत देर हो गयी है.

 

 

 

ट्रंप के अनुसार  भारत को सालों पहले यह काम कर देना चाहिए था. ट्रंप ने अपने पोस्ट में भारत-अमेरिका व्यापार को एकतरफा आपदा करार दिया है.

 


उन्होंने लिखा है कि,  बहुत कम लोग यह समझते हैं कि हम भारत के साथ बहुत कम व्यापार करते हैं, जबकि वे हमारे साथ बहुत ज़्यादा व्यापार करते हैं.  दूसरे शब्दों में, वे हमें भारी मात्रा में सामान बेचते हैं. 

 


दरअसल ट्रंप का कहना था कि उन्होंने भारत पर टैरिफ इसलिए लगाया है, क्योंकि वह अमेरिकी उत्पादों पर ज्यादा टैक्स वसूल रहा था, ट्रंप का यह बयान तब आया है, जब प्रधानमंत्री मोदी चीन में आयोजित एससीओ शिखर सम्मेलन से वापस आये हैं. 

 

 


ट्रंप ने लिखा कि अमेरिका भारतीय सामानों का सबसे बड़ा ग्राहक है, लेकिन हम उन्हें(भारत) बहुत कम सामान बेचते हैं. भारत अपना ज़्यादातर तेल और सैन्य उत्पाद रूस से खरीदता है, अमेरिका से बहुत कम. 

 

 

प्रधानमंत्री मोदी आज सोमवार को चीन और जापान की अपनी यात्रा समाप्त कर दिल्ली लौट आये हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने जापान में 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी चीन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में शामिल हुए. 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp