इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/pegasus-espionage-case-cjis-question-if-your-phone-is-hacked-then-why-not-register-an-fir/124618/">Interacting with beneficiaries of the Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana in Uttar Pradesh. https://t.co/T2sQM51EtM
">https://t.co/T2sQM51EtM">https://t.co/T2sQM51EtM
— Narendra Modi (@narendramodi) August">https://twitter.com/narendramodi/status/1423188271287312387?ref_src=twsrc%5Etfw">August
5, 2021
पेगासस जासूसी मामला : सीजेआई का सवाल, आपका फोन हैक हुआ है, तो फिर FIR दर्ज क्यों नहीं करवाई?
विपक्ष संसद को ठप कर रहा है
पीएम नरेंद्र मोदी ने यह सब गुरुवार को उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करने के क्रम में कहा. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी से इस कार्यक्रम में शामिल हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर विपक्ष पर हल्ला बोला. कहा कि जब देश कीर्तिमान हासिल कर रहा है, तब विपक्ष संसद को ठप कर रहा है.राहुल गांधी रहे निशाने पर
पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग सिर्फ अपने पद के लिए परेशान हैं, वो अब भारत को रोक नहीं सकते. माना जा रहा है कि पीएम ने परोक्ष रूप से राहुल गांधी पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि नया भारत, पद नहीं पदक जीतकर दुनिया में छा रहा है. नये भारत में आगे बढ़ने का मार्ग परिवार से नहीं, बल्कि परिश्रम से तय होगा. और इसलिए, आज भारत का युवा कह रहा है, भारत चल पड़ा है, भारत का युवा चल पड़ा है. इसे भी पढ़ें : राम">https://lagatar.in/one-year-of-ram-mandir-bhoomi-pujan-completes-yogi-adityanath-will-offer-prayers-to-ram-lalla-in-ayodhya/124510/">राममंदिर भूमिपूजन का एक साल पूरा, योगी आदित्यनाथ अयोध्या में रामलला की पूजा-अर्चना करेंगे
दिल्ली से जो अनाज भेजा गया, उसका एक-एक दाना गरीबों को मिला
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्ली से जो अनाज भेजा गया, उसका एक-एक दाना गरीबों को मिला है. पहले की सरकारों में अनाज की लूट होती थी, लेकिन अब वैसा नहीं हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि अगस्त के महीने की शुरुआत उपलब्धियां लेकर आयी हैं. इस क्रम में पीएम मोदी ने कहा कि देश के युवा खेल में गोल पर गोल कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग राजनीतिक सेल्फ गोल करने में लगे हैं. देश की संसद में विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है और देश की जनभावनाओं का अपमान कर रहा है. विपक्ष सिर्फ देशहित के काम को रोकने की कोशिश में लगा है, देश की जनता इसे कभी भूलेगी नहीं. इसे भी पढ़ें : प्रशांत">https://lagatar.in/prashant-kishor-resigns-as-principal-advisor-of-punjab-cm-captain-amarinder-singh/124552/">प्रशांतकिशोर का पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार पद से इस्तीफा

Leave a Comment