Hisar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को हरियाणा के हिसार में अयोध्या फ्लाईट को हरी झंडी दिखाई. साथ ही महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नये टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी.
#WATCH | Hisar, Haryana | PM Modi says, “There are lakhs of hectares of land in the name of Waqf. If benefits from Waqf properties had been given to the needy, it would have benefitted them. But on land mafia benefitted from these properties …The loot of the poor will stop with… pic.twitter.com/U61bZN6u8P
— ANI (@ANI) April 14, 2025
यहां आयोजित सभा में पीएम मोदी ने वक्फ कानून पर कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष पर हमला बोला. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 2013 में वोट बैंक को साधने के लिए वक्फ कानून में बदलाव किया था. लेकिन हमने गरीबों को उनका हक मिले, इसके लिए इसमें संशोधन किया.
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने वक्फ कानून को संविधान से ऊपर माना था. कहा कि कांग्रेस ने कभी मुसलमानों का भला नहीं किया. भला किया होता तो आज युवा पंचर नहीं बनाते. पूछा कि कांग्रेस किसी मुसलमान को पार्टी अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती? कांग्रेस की नीयत मुसलमानों का भला करने की कभी नहीं रही.
पीएम मोदी ने आगे आदिवासी समुदाय की जिक्र करते हुए कहा, नये वक्फ कानून के तहत पूरे देश में किसी भी आदिवासी की जमीन पर, उसकी संपत्ति पर वक्फ बोर्ड हाथ नहीं लगा पायेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस पर संविधान का इस्तेमाल वोट बैंक के लिए करने का आरोप लगाया.
पीएम मोदी ने कहास कांग्रेस ने संविधान को सत्ता हासिल करने का हथियार बनाया. कहा कि आपातकाल के दौरान सत्ता बनाए रखने के लिए संविधान की भावना की हत्या की गयी. संविधान में धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता की बात कही गयी है, लेकिन कांग्रेस ने इसे कभी लागू नहीं किया.
उत्तराखंड का जिक्र करते हुए कहा, वहां समान नागरिक संहिता लागू हो गयी है. दुर्भाग्य से कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. कांग्रेस ने कभी यह देखने की जहमत नहीं उठाई कि आरक्षण का लाभ एससी/एसटी और ओबीसी समुदायों को मिल रहा है या नहीं.
कहा कि राजनीति करने के लिए कांग्रेस सरकारी टेंडरों में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का कानून(कर्नाटक) लेकर आयी. यह तब है जब संविधान में बाबा साहब अंबेडकर ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए.
इस क्रम में कहा कि कांग्रेस ने अपने फायदे के लिए वक्फ नियमों में भी बदलाव किया. कहा कि वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन है. अगर वक्फ की संपत्तियों का लाभ जरूरतमंदों को दिया जाता तो उन्हें फायदा होता. लेकिन इन संपत्तियों का लाभ भू-माफियाओं को मिल जाता है…इस संशोधित वक्फ कानून से गरीबों की लूट बंद हो जायेगी.
नये वक्फ कानून के तहत किसी भी आदिवासी की जमीन या संपत्ति को वक्फ बोर्ड नहीं छू सकता. गरीब मुसलमानों और पसमांदा मुसलमानों को उनका हक मिलेगा. यही असली सामाजिक न्याय है.
इसे भी पढ़ें : PNB घोटाले का प्रमुख आरोपी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार