Search

ओडिशा के नबरंगपुर में बोले पीएम, झारखंड में नोटों के अंबार मिल रहे, इनकी लूट बंद कर दी तो मोदी को गाली दे रहे

Odisha :   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा के नबरंगपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर से मिले भारी मात्रा में कैश का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मैं रुपया एक भेजूंगा तो भी खाने नहीं दूंगा. जो खायेगा वो जेल जाकर खाना खायेगा. जेल की रोटी चबायेगा. पीएम मोदी ने विपक्षी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आज घर जाओगे तो टीवी पर देखना झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं. मोदी माल पकड़ रहा है. पीएम ने आगे कहा कि झारखंड में इनकी चोरी और लूट बंद कर दी है. आगे कहा कि अब ये लोग मोदी को गाली देंगे कि नहीं. सवालिये लहजे में मोदी ने कहा कि गाली खाकर मुझे काम करना चाहिए या नहीं. आपके हक का पैसा बचाना चाहिए या नहीं.

ईडी सुबह से रांची के कुल नौ ठिकानों पर कर रही छापेमारी

बता दें कि ईडी की टीम आज सुबह से ही रांची के कुल नौ ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. ईडी की छापेमारी में मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर से 25 करोड़ बरामद हुए हैं. यह रकम बढ़ भी सकती है. क्योंकि नोट गिनने वाली मशीन से नोटों की गिनती जारी है. इसके अलावा पीपी कंपाउंड स्थित तेजस्विनी अपार्टमेंट में बिल्डर मुन्ना सिंह के फ्लैट से ईडी ने तीन करोड़ बरामद किये हैं. मुन्ना सिंह मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल के करीबी बताये जाते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नौकर जहांगीर आलम ने ईडी की पूछताछ में बताया है कि यह पैसे मंत्री के पीए संजीव लाल के हैं.

अनुभवी देखकर रखते हैं पीएस : मंत्री आलमगीर आलम

पीए संजीव लाल के ठिकाने से 25 करोड़ की बरामदगी मामले में मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि संजीव इससे पहले दो-दो मंत्री का पीए रह चुका है. अनुभव के आधार पर ही हमलोग उसे लाये थे. कहा कि टीवी में आप लोग जो देख रहे हैं, हम भी वही देख रहे हैं. अब बाकी जो चर्चा चल रही है, जबतक उसका निष्कर्ष नहीं आयेगा, तब तक उसपर कुछ टिप्पणी करना उचित नहीं है. ईडी की जांच में जो आयेगा, उसपर हम बात करेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp