ओडिशा के नबरंगपुर में बोले पीएम, झारखंड में नोटों के अंबार मिल रहे, इनकी लूट बंद कर दी तो मोदी को गाली दे रहे
Odisha : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा के नबरंगपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर से मिले भारी मात्रा में कैश का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मैं रुपया एक भेजूंगा तो भी खाने नहीं दूंगा. जो खायेगा वो जेल जाकर खाना खायेगा. जेल की रोटी चबायेगा. पीएम मोदी ने विपक्षी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आज घर जाओगे तो टीवी पर देखना झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं. मोदी माल पकड़ रहा है. पीएम ने आगे कहा कि झारखंड में इनकी चोरी और लूट बंद कर दी है. आगे कहा कि अब ये लोग मोदी को गाली देंगे कि नहीं. सवालिये लहजे में मोदी ने कहा कि गाली खाकर मुझे काम करना चाहिए या नहीं. आपके हक का पैसा बचाना चाहिए या नहीं.

Leave a Comment