Lagatar desk : काशी विश्वनाथ धाम में संगमरमर पर नंगे पांव ड्यूटी करने वालों को पीएम ने एक खास गिफ्ट दिल्ली से भेजा है. जिसे तैनात कर्मचारियों-सेवादारों और पुलिस के जवानों का दिल पीएम मोदी ने जीत लिया है. बता दें कि कड़कड़ाती ठंड में भी तैनात जवान खाली पैर ही ड्यूटी करते है. पीएम मोदी ने यहां के सेवादारों और सुरक्षा के लिए तैनात जवानों के लिए जूट से बने जूते भेजे हैं. 100 जोड़ी जूतों का रविवार को अधिकारियों ने मंदिर परिसर में पहुंचकर वितरण किया.
इसे भी पढ़ें- एनी डेस्क एप से पांच लाख की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को CID ने किया गिरफ्तार
लकड़ी के खडाऊ को पहनकर ड्यूटी करना सभी के बस की बात नहीं
मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि लकड़ी के खडाऊ को पहनकर ड्यूटी करना सभी के बस की बात नहीं है. इसी परेशानी को देखते हुए पीएम ने जूट के जूते कर्मचारियों के लिए भिजवाया है. जिसे 100 लोगों में बांट दिया गया है.
मंडलायुक्त ने बताया कि मंदिर परिसर में लेदर या रबर से निर्मित जूता चप्पल प्रतिबंधित है. ऐसे में भीषण ठंड में 8 घंटे ड्यूटी करने में सुरक्षाकर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. पीएम मोदी के निर्देश पर पीएमओ द्वारा भेजा गया जूट का जूता पुलिस औऱ सीआरपीएफ जवानों के अलावा पुजारियों, सेवादारों, सफाईकर्मियों को दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के 7 जज और 250 कर्मचारी कोरोना संक्रमित
पीएम ने मजदूरों पर की थी फूलों से वर्षा
पीएम मोदी लगातार काशी के लोगों की सुख सुविधाओं को लेकर बातचीत करते रहे हैं. बता दें कि लॉकडाउन के समय पीएम ने काशी के कई लोगों को फोन किया था और उनकी समस्या को दूर करने की कोशिश की थी. काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के दौरान भी यहां की एक-एक गतिविधियों की जानकारी लेते रहे थे. लोकार्पण के बाद सबसे पहले इसे बनाने वाले मजदूरों को पीएम ने सम्मानित किया था. अपने हाथों से उन पर फूलों की वर्षा की थी. मजदूरों के साथ ही दोपहर का भोजन खाया था.
इसे भी पढ़ें- Corona Update : पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1.79 लाख नये केस, 146 लोगों की मौत
Leave a Reply