रांची में सिर्फ 21 फीसदी लाभुकों को ही मिला ऋण
राजधानी रांची में सिर्फ 21.1 फीसदी लाभुकों को ही पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण मिल पाया है. वहीं दूसरे प्रमुख शहरों में भी ऋण वितरण की स्थिति ठीक नहीं है. धनबाद ने अपने लक्ष्य के 25.3 प्रतिशत लाभुकों को ही अबतक ऋण दिया है. वहीं हजारीबाग में 33.9 फीसदी, जमशदेपुर में 27 फीसदी, गिरिडीह में 47.2 फीसदी लाभुकों को ही ऋण मिला है. इसे भी पढ़ें-ऑल">https://lagatar.in/all-india-lawyers-cricket-jharkhand-high-court-advocates-association-team-leaves-for-cuttack/">ऑलइंडिया लायर्स क्रिकेट : झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन की टीम कटक रवाना
विभाग को मिले आवेदनों में से 55.09 फीसदी लाभुकों को मिला ऋण
नगर विकास विभाग का कहना है कि राज्य में अबतक प्राप्त हुए आवेदनों के विरूद्ध 55.09 फीसदी लाभुकों को ऋण दिया जा चुका है. हजारीबाग जिले में प्राप्त आवेदनों में से 51 फीसदी, धनबाद जिले में 55.3 फीसदी, रांची जिले में 46 फीसदी, गिरिडीह जिले में 59.8 फीसदी और जमशेदपुर जिले में 65.9 फीसदी आवेदकों को ऋण दिया जा चुका है.31 मार्च 2022 तक कैंप लगाकर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश
गौरतलब है कि कोरोना काल में राज्य के हजारों स्ट्रीट वेंडर्स का रोजगार खत्म हो गया था. जिसके बाद राज्य सरकार ने 80 हजार स्ट्रीट वेंडर्स को इस पीएम स्वनिधि योजना से आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया. ऋण वितरण की धीमी प्रगति को देखते हुए विभाग के निर्देश पर हर महीने की पहली तारीख को धनबाद नगर निगम, रांची और जमशेदपुर में स्वनिधि से समृद्धि शिविर का आयोजन किया जा रहा है. वहीं सभी निकाय के वार्ड क्षेत्रों में 31 मार्च 2022 तक प्रत्येक मंगलवार और बुधवार को कैंप स्थापित कर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का आदेश दिया है. इसे भी पढ़ें-गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-liquor-seized-in-raid-of-excise-department-one-arrested/">गिरिडीह: उत्पाद विभाग की छापेमारी में देशी व विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार [wpse_comments_template]
Leave a Comment