Ranchi: दुमका के बांडपाड़ा के रहने वाले शुभम गोराई और जरमुंडी प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका रीना कुमारी देवी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे. शुभम गोराई को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट और सफल प्रशिक्षु के रूप में सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने दुमका के आदित्य नारायण कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है और सौर ऊर्जा प्रणालियों के प्रबंधन में एक वर्ष का अनुभव हासिल किया है.
इसे भी पढ़ें –सुदेश महतो ने मीडिया पर उठाए सवाल, कहा- झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं
पोषण और टीकाकरण के लिए रीना को मिलेगा सम्मान
रीना कुमारी देवी को महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने पोषण और टीकाकरण के क्षेत्र में काम किया है, जिससे उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है.
इसे भी पढ़ें –एक्शन में ट्रंप, अवैध प्रवासियों के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन, 538 गिरफ्तार, सैकड़ों सैनिक विमानों से डिपोर्ट किये गये
[wpse_comments_template]