Ranchi: रांची नगर निगम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तृतीय घटक लाइट हाउस प्रोजेक्ट धुर्वा में कुल 1008 आवासों के आवंटन हेतु आवेदकों की सूची निगम के वेबसाइट www.ranchimunicipalcorporation.com पर प्रकाशित की है. जिन आवेदकों का नाम सूची में नहीं है या फिर कोई गड़बड़ी है वैसे आवेदन 7 जून तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आवेदकों की सूची रांची नगर निगम की वेबसाइट www.ranchimunicipalcorporation.com">http://www.ranchimunicipalcorporation.com">www.ranchimunicipalcorporation.com
के SouMoto पर देखा जा सकता है. इसके बाद निगम द्वारा स्वीकृत आवेदकों के लिए लॉटरी तिथि अखबार में प्रकाशित की जाएगी. जिन आवेदकों के सभी दस्तावेज सही होंगे उन्हें ही अफॉर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट के लॉटरी प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा. [wpse_comments_template]
PMAY: निगम ने धुर्वा में बन रहे 1008 आवास के लिए आवेदकों की सूची की जारी

Leave a Comment