Search

PMAY : 19 जुलाई को धुर्वा में बने 1008 आवासों का लॉटरी के जरिये होगा आवंटन

Ranchi : रांची नगर निगम ने सूचना जारी करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत मौजा पंचमुखी मंदिर धुर्वा में कुल 1008 आवासों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा. सुयोग्य आवेदकों की सूची निगम की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है, जिसे www.ranchimunicipal.com पर देखा जा सकता है. 19 जून को आवासों के आवंटन के लिए लॉटरी किया जाएगा, जिसमें आवेदक भाग लेना सुनिश्चित करेंगे. लॉटरी स्वर्ण जयंती दीक्षांत मंडप रांची विश्वविद्यालय में सुबह 9:00 बजे निकाली जाएगी. किसी प्रकार की समस्या होने पर रांची नगर निगम में संपर्क किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें- सिंगल">https://lagatar.in/the-enforcement-team-of-the-corporation-will-run-an-awareness-campaign-for-7-days-regarding-the-single-use-plastic-ban-then-take-punitive-action/">सिंगल

यूज प्लास्टिक बैन को लेकर निगम की इंफोर्समेंट टीम 7 दिन तक जागरुकता अभियान चलाएगी, फिर करेगी दंडात्मक कार्रवाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp