Ranchi : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को लेकर नगरीय प्रशासन निदेशालय 17 दिसंबर से 29 दिसंबर तक विशेष अभियान चलायेगा. इसके तहत 17 से 19 दिसंबर तक राज्य के सभी नगर निकाय कार्यालयों में समाधान शिविर लगाये जायेंगे. इसके बाद 20 से 28 दिसंबर तक लाभुक के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. 29 दिसंबर को गृह प्रवेश का कार्यक्रम है. इसके तहत PMAY(U) के तहत कंप्लीट आवासों में लाभुकों का गृह प्रवेश कराया जायेगा. गृह प्रवेश का कार्यक्रम स्थानीय सांसद, विधायक, मेयर, डिप्टी मेयर, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और वार्ड पार्षदों की मौजूदगी में होगा.
17 से 19 दिसंबर तक समाधान शिविर
17 से 19 दिसंबर तक सभी निकायों में समाधान शिविर लगाया जायेगा. इसमें स्वीकृत आवासों के लाभुक अपने अधूरे डॉक्यूमेंट को जमा कर सकेंगे. इसके अलावा जिन लाभुकों को आवास निर्माण की किस्त प्राप्त नहीं हुई है, उन्हें किस्त निर्गत किया जायेगा. स्वीकृत आवासों के लाभुकों में से अगर किसी लाभुक की मौत हो गयी है, तो उसकी जगह पर उसके उत्तराधिकारी के नाम का परिवर्तन करने की कार्रवाई की जायेगी. नॉन स्टार्टर आवासों के लाभुकों को आवास निर्माण के लिए प्रेरित भी किया जायेगा. इसके अलावा जिन निकायों में किफायती आवास परियोजनाओं का निर्माण किया जा रहा है, वहां के इच्छुक और योग्य लाभुकों से 5 हजार रुपये के रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ आवेदन लिया जायेगा.
20 से 28 दिसंबर तक नींव खुदाई कार्यक्रम
सभी नगर निकायों में 20 से 28 दिसंबर तक लाभुक के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें वित्तीय वर्ष 2021-22 में नव स्वीकृत BLC लाभुकों के आवासों की नींव खुदाई की जायेगी. इसके साथ ही कई चरणों में निर्माणाधीन आवासों का शत प्रतिशत जीओ टैगिंग किया जायेगा. साथ ही 2015-16 और 2016-17 के स्वीकृत लंबित आवासों का निर्माण कार्य भी पूरा कराया जायेगा.
इसे भी पढ़ें – विपत्ति के समय प्रवासी मजदूरों को मिलेगी मदद, पूरा खर्च उठायेगी सरकार : सीएम