Search

PMCH ने शुरू किया ऑक्सीजन प्लांट, हर दिन 50 सिलेंडर भरे जायेंगे

Patna : बिहार में कोरोना महामारी लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि शुक्रवार को गुरुवार की तुलना में कम कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाईयों की भी कमी हो गयी है. ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए">https://patnamedicalcollege.edu.in/">

PMCH ने शुक्रवार को ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत की. हॉस्पिटल के अधीक्षक आई. एस ठाकुर ने इसका शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट में हर दिन 50 सिलेंडर भरा जा सकता है.

PMCH हॉस्पिटल में हर दिन 800 से 900 सिलेंडर की होती है खपत

अधीक्षक ने बताया कि हर दिन 800 से 900 ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत होती है. अब ऑक्सीजन के लिए PMCH को निजी प्लांट पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा. ठाकुर ने बताया कि PMCH में जल्द ही लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू किया जायेगा. जिसके बाद हर दिन 2000 से 2500 ऑक्सीजन सिलेंडर भरा जा सकेंगा. यह एक से दो महीने में यह खुल जायेगा. इसके लिए काम शुरू है. इसके बाद ऑक्सीजन बाहर से मंगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

24 घंटे में मिले 13,466 कोरोना मरीज

राज्य में पिछले 24 घंटे में 13,466 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,15,066 पहुंच गया है. राज्य में 24 घंटे में कुल 62 लोगों की मौत हुई है. अबतक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3,139 हो गया है. स्वस्थ होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. बीते 24 घंटे में 13,489 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp