Search

काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धाओं से उगाही का मामला पहुंचा PMO, पुलिस ने दुकानदारों को चेताया

Varanasi : वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में कॉरिडोर निर्माण के बाद काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के साथ दर्शन कराने के नाम पर ठगी की घटनाएं भी बढ़ रही है. श्रद्धालुओं से उगाही का मामला अब प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गई है. मामला पीएमओ पहुंचते ही पुलिस-प्रशासन भी एक्टिव मोड में आ गई. आनन-फानन में पुलिस ने फूल-माला और प्रसाद दुकानदारों की एक बैठक बुलाई और उनको रेट लिस्ट जारी करने का अल्टीमेटम दे दिया. पुलिस ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि व्यापारी जल्द रेट लिस्ट तैयार कर लें और स्वीकृति के बाद इसी के हिसाब से ही फूल-माला और प्रसाद की बिक्री होगी. इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड">https://lagatar.in/uttarakhands-ankita-bhandari-murder-case-family-not-satisfied-with-the-postmortem-report/">उत्तराखंड

का अंकिता भंडारी हत्याकांड : पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं परिजन, अंतिम संस्कार को राजी नहीं, विरोध-प्रदर्शन जारी

बाल श्रम कानून को लेकर भी चेताया

पुलिस ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बच्चों से काम न करवाएं. कहीं कोई बच्चा काम करते मिला तो बाल श्रम कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि दिल्ली के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति से दर्शन कराने के नाम पर एक पंडा ने पांच हजार रुपये ऐंठ लिए. ठगी के शिकार हुए व्यक्ति ने इस संबंध में लिखित शिकायत पीएमओ से कर दी. पीएमओ में शिकायत पहुंचते ही वाराणसी पुलिस एक्टिव मोड में आ गई. वाराणसी के चौक थाने में विश्वनाथ मंदिर के आसपास फूल माला और प्रसाद बेचनेवाले दुकानदारों की बैठक बुलाई गई, जिसमें खुद ACP दशाश्वमेध अवधेश पांडेय भी मौजूद रहे. दुकानदारों से एसीपी ने कहा कि आज उनकी नौकरी खतरे में आ चुकी है. PMO से लेटर आया है कि दिल्ली के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के साथ आए छह लोगों को प्रसाद दुकानदार के सहयोग से एक पंडा ने पांच हजार रुपये ऐंठ लिए. उस श्रद्धालु ने PMO में लिखित शिकायत कर दी. इसके बाद DG ऑफिस के साथ ही मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए ट्वीट भी कर दिया. मामले में विश्वनाथ मंदिर से एक पुलिस अधिकारी को हटा भी दिया गया है. एसीपी ने दुकानदारों से श्रद्धाओं से उगाही बंद करने की चेतावनी दी. इसे भी पढ़ें : अक्टूबर">https://lagatar.in/october-is-full-of-festivals-banks-will-remain-closed-for-21-days-do-urgent-work/">अक्टूबर

में त्यौहारों की भरमार, 21 दिन बैंक रहेंगे बंद, फटाफट निपटा लें जरूरी काम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp