Search

हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की शिकायत पर PMO ने लिया संज्ञान

Ranchi: झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की शिकायत पर पीएमओ ने संज्ञान लिया है. पीएमओ की ओर से हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को पत्र लिखकर पूरे मामले में जानकारी मांगी गई है. दरअसल पिछले दिनों हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने हाई कोर्ट में बाहरी व्यक्ति को जज बनाए जाने की अनुशंसा का विरोध किया था. इसको लेकर एसोसिएशन की ओर से हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सहित तीन जजों की बेंच का कार्य बहिष्कार भी किया गया था.  इस मामले को लेकर एसोसिएशन की ओर से सीजेआई, पीएमओ सहित कानून मंत्री को पत्र लिखा गया था. एसोसिएशन का कहना था कि हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं का नाम जज की नियुक्ति के लिए भेजा जाना चाहिए. किसी बाहरी का नाम नहीं भेजा जाना चाहिए.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp