Ranchi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण का प्रसारण 30 अप्रैल को होगा. भाजपा ने देशभर में इस कार्यक्रम से लोगों को जोड़ने के लिए योजना बनाई है. हर विधानसभा क्षेत्र में 100 बूथों पर मन की बात के 100वें संस्करण को आम जनता के साथ सुनने की तैयारी की गई है. झारखंड में भाजपा ने 9821 से अधिक जगहों पर मन की बात कार्यक्रम को सुनने की तैयारी की है. हर शक्ति केंद्र में लगभग तीन जगहों पर कार्यक्रम आयोजित होगा, जहां 100-100 लोग मन की बात सुनेंगे. 81 विधानसभा क्षेत्र में 8100 जगहों पर रेडियो, टीवी और लैपटॉप के जरिये मन की बात सुनी जाएगी. इन सभी जगहों पर कार्यक्रम को आयोजित करने का स्थान भी तय किया गया है. इसके लिए प्रदेश भाजपा की ओर से 8100 प्रभारी भी बनाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें – कर्नाटक चुनाव : मोदी जहरीले सांप, तो सोनिया गांधी विषकन्या, भाजपा-कांग्रेस के बीच ये चल क्या रहा है?
10 लाख लोगों के साथ मन की बात सुनने का लक्ष्य
भाजपा ने राज्य के 10 लाख लोगों के साथ मन की बात सुनने का लक्ष्य रखा है. झारखंड के सभी यूनिवर्सिटी और धार्मिक स्थलों में मन की बात का प्रसारण करने की तैयारी है. भाजपा के सभी प्रदेश और जिला पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों के अलावा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत अन्य नेता अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम में शामिल होंगे और आम जनता के साथ पीएम मोदी की मन की बात सुनेंगे.
कार्यक्रम को उत्सव का रूप देगी भाजपा
पीएम नरेंद्र मोदी ने 3 अक्टूबर 2014 से मन की बात कार्यक्रम की शुरूआत की थी. अबतक 99वें एपिसोड का प्रसारण हो चुका है. अबतक प्रदेश, जिला और मंडल कार्यालयों में मन की बात सुनी जाती थी. पहली बार भाजपा ने इसके लिए बड़ी तैयारी की है. मन की बात कार्यक्रम में मोदी सिर्फ गैर राजनीतिक बातें करते हैं. आम आदमी की उपलब्धियों, प्राकृतिक सुंदरता और स्वच्छता जैसे मुद्दों पर वे चर्चा करते हैं. झारखंड भाजपा में कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है. इसे उत्सव की तरह मनाने की तैयारी है.
इसे भी पढ़ें – महिंद्रा थार पर बनी सहमती, अब पत्नी के सुर में सुर मिला सकता है वायरल महिला का पति – सरयू
[wpse_comments_template]