इसे भी पढ़े :पुलिस">https://english.lagatar.in/parmeshwar-was-killed-on-the-charge-of-helping-the-police-5-arrested-with-weapon/44322/">पुलिस? Important Announcement, take note! pic.twitter.com/306ySBIHY6
">https://t.co/306ySBIHY6">pic.twitter.com/306ySBIHY6
— Punjab National Bank (@pnbindia) March">https://twitter.com/pnbindia/status/1377276556091920385?ref_src=twsrc%5Etfw">March
31, 2021
की मदद के आरोप में हुई थी परमेश्वर की हत्या, हथियार के साथ 5 गिरफ्तार
पीएनबी में OBC और UNI का विलय
दरअसल PNB में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UNI) का विलय हुआ है. इसके कारण इन दोनों बैंक के खाताधारकों का चेकबुक वैलिडिटी 31 मार्च को समाप्त होने वाला था. दोनों बैंकों के ग्राहक अपना पुराना चेकबुक 30 जून तक इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि PNB में दोनों बैंक के विलय होने से अब वे PNB के ग्राहक हो गये हैं. इसे भी पढ़े :CBDT">https://english.lagatar.in/cbdt-tax-refunds-more-than-2-crore-people-till-date-income-tax-department-gave-information-by-tweeting/44281/">CBDTने अबतक 2.37 करोड़ लोगों को किया टैक्स रिफंड, आयकर विभाग ने ट्वीट करके दी जानकारी
30 जून तक मान्य होगा OBC और UNI का चेकबुक
PNB ने ट्वीट में कहा कि प्रिय e-OBC/ e-UNI ग्राहक, कृपया ब्रांच, इंटरनेट बैंकिंग सर्विस, मोबाइल बैंकिंग सर्विस और एटीएम के माध्यम से नया पीएनबी चेक बुक प्राप्त करें. इसके साथ ही बैंक ने ट्वीट में कहा कि OBC और UNI का चेकबुक 30 जून 2021 तक वैलिड है. पहले से जारी OBC और UNI के चेकबुक केवल 30 जून 2021 तक ही मान्य होगा. इसे भी पढ़े :BHEL">https://english.lagatar.in/bhel-vacancies-for-the-post-of-trainee-supervisor-apply-soon/44292/">BHELने ट्रेनी सुपरवाइजर के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
ग्राहक SMS के माध्यम से ले सकते हैं नया IFSC और MICR कोड
OBC और UNI के ग्राहकों को नया IFSC और MICR जारी कर दिया गया है. ऐसे में किसी ग्राहक को अभी तक ये जानकारियां नहीं मिली है तो उन्हें बैंक को SMS कर इसकी जानकारी देनी होगी. ऐसे ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से UPGR < Space > <अकाउंट नंबर के अंतिम 4 डिजिट > लिखकर 9264092640 पर SMS भेज सकते हैं. इसके बाद बैंक की तरफ से इससे जुड़ी जरूरी जानकारी दी जायेगी. इसे भी पढ़े :रांची">https://english.lagatar.in/ranchi-police-disclosed-previous-murder-cases-sent-criminals-to-jail/44284/">रांचीपुलिस ने पूर्व के हत्याकांडों का किया खुलासा, अपराधियों को भेजा जेल
घर बैठे ही मिले जायेगा नया चेकबुक
OBC और UNI बैंक के ग्राहकों के पास यदि पुराना चेकबुक है तो उन्हें नया चेकबुक लेना होगा. पीएनबी अपने ग्राहकों को डोरस्टेप चेकबुक पहुंचाने की भी सुविधा दे रहा है. ऐसे में चेकबुक के लिए आपको बैंक ब्रांच जाने की भी जरूरत नहीं होगी. डोरस्टेप सुविधा के लिए आपसे चार्ज वसूला जायेगा. इसे भी पढ़े :बचत">https://english.lagatar.in/low-interest-on-savings-will-enjoy-this-sacrifice-empty-handed-middle-class/44250/">बचतपर ब्याज कम – इस त्याग को इंज्वॉय करेगा ठन -ठन गोपाल वाला मिडिल क्लास ! https://english.lagatar.in/parmeshwar-was-killed-on-the-charge-of-helping-the-police-5-arrested-with-weapon/44322/
https://english.lagatar.in/officers-divided-mnrega-schemes-in-dumka-show-cause-to-raneshwar-bdo/44294/
https://english.lagatar.in/learn-15-such-famous-cases-of-jharkhand-which-the-nia-is-investigating/44311/
https://english.lagatar.in/37-42-percent-voting-till-12-noon-amidst-violence-in-west-bengal-stone-pelting-on-the-convoy-of-shubhendu-adhikari/44268/
https://english.lagatar.in/cbdt-tax-refunds-more-than-2-crore-people-till-date-income-tax-department-gave-information-by-tweeting/44281/
Leave a Comment