Search

रात 10.30 बजे बज उठा पीएनबी कांड्रा का इमरजेंसी अलार्म, हड़कंप

Saraikela / Kandra : यह वाकया सोमवार रात 10.30 बजे का है. अचानक मेन रोड कांड्रा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा का इमरजेंसी अलार्म तेजी से बजने लगा. जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग से लेकर पुलिस और बैंककर्मी दौड़े-दौड़े बैंक पहुंचे, हालांकि जांच में कहीं कुछ गड़बड़ी नहीं मिली और अलार्म बजने की वजह तकनीकी खामी को माना गया.

कई पेट्रोलिंग गाड़ियां पहुंचीं

अलार्म की आवाज सुनकर मकान मालिक चंडी चरण दे और आसपास के कई लोग बैंक के सामने जमा हो गए. तत्काल इसकी सूचना कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार को दी गई. टोल प्लाजा के समीप गश्ती कर रहे थाना प्रभारी राजन कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे. पुलिस की दूसरी पेट्रोलिंग गाड़ियों को भी मौके पर बुला लिया गया. इस बीच, बैंक में कार्य करने वाले स्टाफ सुमित कुमार, सुकुमार प्रधान को फोन कर बुलाया गया. इसके बाद बैंक परिसर और आसपास के क्षेत्र की सघन तलाशी ली गई, लेकिन वहां सब कुछ सामान्य था. बताया गया कि किसी तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी अलार्म बज उठा. इस संबंध में पूछे जाने पर शाखा प्रबंधक विनीता सिंह ने बताया कि संभवतः तकनीकी समस्या के कारण यह घटना घटी है. तकनीशियन को बुलाया गया है और पूरे सर्किट की जांच की जा रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp