Search

चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में पीएनएम की बैठक शुरू, कर्मचारियों की समस्याओं पर कल भी होगा मंथन

Chakradharpur : चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस और मंडल के अधिकारीयों के बीच दो दिवसीय पीएनएम बैठक गुरुवार से शुरू हो गई है. मंडल मुख्यालय के डीआरएम सभागार में चल रही यह बैठक शुक्रवार को भी जारी रहेगी. डीआरएम ने बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में मंडल के मान्यता प्राप्त रेल कर्मचारी संगठन मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा मौजूद थे. अब तक कोरोना काल में पीएनएम की बैठक स्काइप के जरिये वर्चुअल हो रही थी, लेकिन अब हालात सुधरे हैं तो बैठक सशरीर उपस्थिति में संपन्न हो रही है.

कर्मचारियों के वेतन ,इन्क्रीमेंट पर भी चर्चा

बैठक के दौरान रेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर मेंस कांग्रेस के पदाधिकारियों व रेलवे के अधिकारियों ने घंटों विचार विमर्श किया. वहीं कमर्चारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर सुझावों पर चर्चा हुई. कई मुद्दों पर दोनों पक्षों के बीच सहमति भी बनी. समस्याओं के निराकरण को लेकर डीआरएम ने कई निर्णय भी लिए और निर्देश भी जारी किए. दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में रेलवे क्वार्टर, कॉलोनी की साफ सफाई, पानी-बिजली, सड़क, आवास भत्ता, प्रमोशन, ट्रांसफर, कर्मचारियों के वेतन व इन्क्रीमेंट से जुड़े मामले, महिला रेलकर्मियों से जुड़ी समस्या आदि मुद्दों पर रेल अधिकारी और मेंस कांग्रेस के लोग मंथन करेंगे. बैठक में डीआरएम के अलावा सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक, एडीआरएम बीके सिन्हा, सीनियर डीपीओ श्रीरंगम हरीतास आदि मौजूद थे. वहीं मेंस कांग्रेस के चक्रधरपुर ब्रांच के सचिव आरके मिश्रा, डोंगवापोसी सचिव सुभाष मजुमदार आदि भी बैठक में शामिल हुए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp