चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में पीएनएम की बैठक शुरू, कर्मचारियों की समस्याओं पर कल भी होगा मंथन
Chakradharpur : चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस और मंडल के अधिकारीयों के बीच दो दिवसीय पीएनएम बैठक गुरुवार से शुरू हो गई है. मंडल मुख्यालय के डीआरएम सभागार में चल रही यह बैठक शुक्रवार को भी जारी रहेगी. डीआरएम ने बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में मंडल के मान्यता प्राप्त रेल कर्मचारी संगठन मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा मौजूद थे. अब तक कोरोना काल में पीएनएम की बैठक स्काइप के जरिये वर्चुअल हो रही थी, लेकिन अब हालात सुधरे हैं तो बैठक सशरीर उपस्थिति में संपन्न हो रही है.

Leave a Comment