Search

लुगु बुरु घंटा बाड़ी में पॉकेट मार धराया, हुई धुनाई

बेरमो : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जब धर्म महासम्मेलन को संबोधित करने के बाद श्यामली गेस्ट जा रहे थे, उसी समय पॉकेट मारों ने कई लोगों की पॉकेट साफ कर दी. इसी बीच झामुमो के जिला उपाध्यक्ष मनोहर मुर्मू के पॉकेट मारते समय एक चोर को पकड़ लिया गया. पॉकेटमार के पकड़ाते ही उसकी जमकर धुनाई कर दी गई. पॉकेटमार के पास से 27 हज़ार रुपये बरामद किए गए. खैरियत यह रही कि लोगों के चंगुल से पॉकेटमार को पुलिस ने छुड़ाते हुए अपने कब्जे में ले लिया. गिरफ्त में आने वाला पॉकेटमार अपने आप को गोमिया का रहने वाला बता रहा था. पॉकेटमार ने जेएमएम जिला उपाध्यक्ष मनोहर मुर्मू की जेब साफ की थी. मनोहर मुर्मू ने बताया कि सीएम का काफिला जैसे ही गेस्ट हाउस की ओर जा रहा था, तो वे लोग भी पीछे से पैदल जा रहे थे. भीड़ में पॉकेटमार घुस गया और जेब पर हाथ मारते हुए पूरा पैकेट ही खाली कर दिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पॉकेटमार से मिली रकम के बाद पुलिस पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं, जो इस घटना को अंजाम दे रहे थे. यह भी पढ़ें : लालमणि">https://lagatar.in/ssp-reached-lalmani-old-age-home-distributed-blankets/">लालमणि

वृद्धाश्रम पहुंचे एसएसपी, बांटे कंबल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp