Ranchi : देश में बहुत लोग परिवार नियोजन कराते हैं. परिवार नियोजन को सरकार के स्तर पर भी बढ़ावा दिया जा रहा है. लेकिन बहुत कम लोगों को जानकारी है कि परिवार नियोजन कराने वालों का मुफ्त में बीमा भी होता है. अगर परिवार नियोजन कराने में कोई गड़बड़ी होती है, तो उस व्यक्ति को बीमा का लाभ मिलता है. फायदे की बात की इस कड़ी में इसे बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें –फायदे की बातः गाड़ी रखने है शौक, तो बगैर खरीदे भी बन सकते हैं मालिक
नसबंदी कराने वाले को मिलती है राशि
सरकारी या निजी अस्पताल कहीं भी नसबंदी कराने वाले को प्रोत्साहन राशि मिलती है. महिला बंध्याकरण पर तीन हजार रुपये और पुरुष नसबंदी पर दो हजार रुपये देने का प्रावधान है. इसके अलावा बांध्यकरण या नसबंदी के लिए प्रेरित कर लोगों को अस्पताल लाने वाले व्यक्ति और ईलाज करने वाले डॉक्टर को भी प्रोत्साहन राशि मिलती है.
इसे भी पढ़ें – फायदे की बातः कार्डधारी को अनाज नहीं मिला, तो मिलेगा मुआवजा
दो लाख रुपये का बीमा
परिवार नियोजन कराने वाले हर व्यक्ति का मुफ्त में बीमा होता है. अस्पताल में नसबंदी के कारण अगर मृत्यु हो जाती है, तो मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये मिलते हैं. अस्पताल से छुट्टी मिलने के 30 दिन के अंदर अगर नसबंदी के कारण मौत होती है, तो 30 हजार रुपये मिलते हैं. नसबंदी की असफलता पर 20 हजार रुपये मिलते हैं. जबकि नसबंदी ऑपरेशन के 60 दिनों के अंदर अगर को चिकित्सीय जटिलता उत्पन्न होती है, तो 20 हजार रुपये देने का प्रावधान है.
इसे भी पढ़ें – फायदे की बात : अंतरजातीय विवाह करने पर मिलेंगे 2.50 लाख रूपये