Ranchi : कोराना संकट ने हमें कई नई चीजों को सीखने का मौका दिया. लोग घर से भी कैसे काम करते हैं, यह भी दिखा. इस संकट में महिलाओं ने कई नई-नई चीजों को बनाने की कला सीख ली. ऐसी महिलाएं अपनी कला को व्यापारिक रूप देने के लिए सरकार के एक डिजीटल प्लेटफार्म का उपयोग कर सकती हैं. महिलाएं इस प्लेटफार्म पर अपने प्रोडक्ट का डिस्पले और बिक्री कर सकती हैं. फायदे की बात की आज की कड़ी घर बैठे महिलाएं अपने हुनर से कैसे व्यवसाय का रूप दे सकती इसे बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें –फायदे की बातः परिवार नियोजन कराने वाले का होता है मुफ्त बीमा
ऑनलाइन अपना प्रोडक्ट बेच सकती हैं
केंद्र सरकार ने महिलाओं को एक ऑनलाइन प्लेटफार्म दिया है. केंद्र सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट ने यह वेबसाइट शुरू किया है. इसे महिला ई-हाट नाम दिया गया है. महिलाएं अपने हुनर को इस प्लेटफार्म के जरिए व्यवसाय का रूप दे सकती हैं. महिला अपना प्रोडक्ट इस वेबसाइट पर डिस्पले के लिए रख सकती हैं. बुटीक का समान, घरेलु सामान समेत कोई भी प्रोडक्ट महिला वेबसाइट पर डिस्पले में डाल सकती हैं. इस वेबसाइट का लिंक http://mahilaehaat-rmk.gov.in/en/join-us है.
इसे भी पढ़ें –फायदे की बातः गाड़ी रखने है शौक, तो बगैर खरीदे भी बन सकते हैं मालिक
वेबसाइट पर मुफ्त में होता है पंजीकरण
बेबसाइट पर कोई भी महिला पंजीकरण करा सकती हैं. यह मुफ्त में होता है. आम लोगों के साथ-साथ विभिन्न कंपनियों को इस वेबसाइट पर जाने की छूट है. जो भी वेबसाइट पर जाएगा, आपका प्रोडक्ट उसे दिखेगा. प्रोडक्ट पसंद आने पर व्यक्ति खरीददारी के लिए सीधे आप से संपर्क करेगा. इस बिक्री के लिए आपको कोई भुगतान भी नहीं करना होगा. यानी बिक्री पर किसी तरह का कमीशन नहीं देना होगा. खरीदार के साथ आपका सीधा संपर्क होगा और आप अपना प्रोडक्ट उसे बेच सकेंगी.
इसे भी पढ़ें –फायदे की बात : अंतरजातीय विवाह करने पर मिलेंगे 2.50 लाख रूपये