- गुजरात के कच्छ में पकड़ाया नकली कोलगेट की फैक्ट्री.
Lagatar Desk
मिलावटी कफ सिरप से दो मध्य प्रदेश और राजस्थान में दो दर्जन से अधिक बच्चों की मौत की खबर के बाद अब नकली कोलगेट की फैक्ट्री का सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. जिसके बाद यह कहा जाने लगा है कि क्या देस के लोग हर सुबह अपने दांतों की सफाई के नाम पर मुंह में जहर डालते हैं.
जानकारी के मुताबिक नकली कोलगेट बनाने वाली कंपनी गुजरात की है. गुजरात के कच्छ में कंपनी ने नकली कोलगेट बनाने की फैक्ट्री लगा रखी थी. इस फैक्ट्री का भंडाफोड़ होने के बाद यह सच सामने आया है कि गुजराती कंपनी द्वारा नकली कोलगेट बनाने के लिए जहरीले रासायनों का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसका इस्तेमाल इंसान के लिए हानिकारक है.
नकली कोलगेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ होने के साथ ही देश की FSSAI संस्थानों पर सवाल खड़ा हो गया है. इस कंपनी द्वारा किस-किस राज्य में कितनी मात्रा में नकली कोलगेट पहुंचाया गया है, इसकी पड़ताल की जा रही है. इस मामले में गुजरात की पुलिस ने चार लोगों राजेश दियाभाई मकवाना, सुरेश महेशभाई उमट, नटवर अजाभाई गोहिल और नरपत उर्फ नारू दियाभाई मकवाना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
Leave a Comment