Search

जहरीली शराब से मौत मामलाः नीतीश ने विपक्ष को लिया आड़े हाथों, बोले- सिर्फ बयान ना दें, गड़बड़ी की सूचना भी दें

Patna: बिहार के गोपालगंज, बेतिया, समस्ती पुर में जहरीली शराब से मौत को लेकर विपक्ष हमलावर है. लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश ने मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंरने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का नाम लिये बगैर उनको निशाने पर लिया. नीतीश ने कहा, दुख होता है, लोग तरह-तरह के बयान देते हैं. केवल बयान क्यों देते हैं, वे शराब के धंधेबाजों को पकड़वाते क्यों नहीं हैं? अगर आपको लगता है कि कहीं कोई गड़बड़ कर रहा है तो सूचना दीजिए.

नहीं बचेंगे दोषी

नीतीश कुमार ने कहा है कि शराबबंदी में बाधा डालने वाले दोषी बच नहीं सकेंगे. चाहे वह धंधेबाज हो या फिर अफसर या कर्मचारी. हमने मुख्य सचिव और डीजीपी को एक-एक बात पर नजर रखने का निर्देश दिया है. किस स्तर पर कौन लापरवाही कर रहा है, यह देखें और कार्रवाई करें. सीएम ने कहा कि वे 16 नवंबर की समीक्षा बैठक में एक-एक जिले की स्थिति की जानकारी लेंगे. इसे भी पढ़ें- किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-ajsu-distributes-covid-kits-and-rugs-in-six-villages-of-saranda-mandal/">किरीबुरु

: आजसू ने सारंडा मंडल के छह गांवों में कोविड किट और दरी का वितरण किया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp