Search

PoK  एक दिन बिना किसी युद्ध के भारत में मिल जायेगा, मोरक्को में बोले राजनाथ सिंह

New Delhi :   रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वर्तमान में उत्तरी अफ्रीका स्थित देश मोरक्को के दो दिवसीय दौरे पर हैं.वे रविवार को मोरक्को पहुंचे हैं.  खबरों के अनुसार यहां रक्षा मंत्री ने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के नये व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म (WhAP) 8x8 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया.

 

 यह अफ्रीका में किसी भारतीय रक्षा कंपनी का पहला संयंत्र है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यहां भारतीय समुदाय के लोगों से मिले. पूछे जाने पर कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK)  एक दिन बिना लड़े या हमले के अपने आप भारत में मिल जायेगा.

 

इस क्रम में राजनाथ सिंह ने कहा,  PoK के लोग खुद आजादी की मांग कर रहे है. एक दिन वे कहेंगे, हम भी भारतीय हैं.  उन्होंने बताया कि पांच साल पूर्व भी कश्मीर में एक सैन्य कार्यक्रम में वे यह बात कह चुके हैं.

 

दरअसल उनसे पूछा गया ता कि  विपक्ष का केंद्र सरकार पर आरोप  है कि हमने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान PoK को वापस लेने का अवसर गंवा दिया. भारतीय वायुसेना ने कई पाकिस्तानी फाइटर जेट मार गिराये थे,  सभी सरकार ने सीजफायर स्वीकार कर लिया.

 

 राजनाथ सिंह के अनुसार 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद CDS, तीनों सेनाध्यक्षों और रक्षा सचिव के साथ आयोजित एक बैठक में उन्होंने पूछा था कि अगर सरकार आदेश दे तो क्या सेना तैयार है. सेना का जवाब था,  हम बिल्कुल तैयार हैं.  

 

राजनाथ सिंह ने कहा कि इसके बाज पीएम मोदी ने हमें पूरी छूट दी और हमने पाकिस्तान के 100 किमी अंदर जाकर आतंकी ठिकाने तबाह कर दिये.  जैश-ए-मोहम्मद के एक बड़ा आतंकी का जिक्र करते हुए कहा कि वह कह रहा था कि मसूद अजहर के परिवार को भारत ने तबाह कर दिया.

 

ऑपरेशन सिंदूर तहत भारत ने बहावलपुर, मुरीदके, मुजफ्फराबाद सहित पाकिस्तान के 7 शहरों में नौ आतंकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक कर तबाह कर दिया था, जिनमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गये थे. 

 
 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp