दलों की घेराबंदी तोड़ने की कवायद, दिल्ली में आज राजग की बैठक, शामिल होंगे 38 दल)
दुर्घटना के कारण का पता लगा रही पुलिस
अधिकारियों के अनुसार, तूफानी मौसम के कारण विमान के पायलट और चार अन्य लोगों ने हैंगर में शरण ले रखी थी. लेकिन मध्य पोलैंड के क्रिसिनो में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में विमान में बैठे एक पायलट सहित पांच लोगों की जान चली गयी. जबकि 8 लोग घायल हो गयी. विमान कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुई, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है. जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल पायेगा. इसे भी पढ़ें : अजित">https://lagatar.in/sharad-pawar-attacked-after-meeting-ajit-faction-said-bjps-politics-is-divisive-cannot-support/">अजितगुट से मुलाकात के बाद हमलावर हुए शरद पवार, कहा, भाजपा की राजनीति विभाजनकारी, समर्थन नहीं कर सकते [wpse_comments_template]
Leave a Comment