Search

पोलैंड की करोलिना बिलावस्का बनीं मिस वर्ल्ड 2021, मनसा वाराणसी ने भारत को किया रिप्रेजेंट

LagatarDesk : पोलैंड की करोलिना बिलावस्का मिस वर्ल्ड 2021 बनी हैं. जमैका की टोनी एन सिंह ने करोलिना को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया. यह मिस वर्ल्ड 2021 प्यूर्तो रिको में आयोजित किया गया था. जबकि भारतीय मूल की श्री सेनी फर्स्ट रनर-अप रहीं. वहीं कोटे डी आइवर की ओलिविया को दूसरा स्थान मिला.

मनसा वाराणसी ने भारत को किया रीप्रेजेंट

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/mansa-miss-world.webp"

alt="" width="800" height="451" /> बता दें कि मिस वर्ल्ड 2021 में मनसा वाराणसी ने भारत को रीप्रेजेंट किया. लेकिन मनसा मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने से चूक गयीं. मनसा वाराणसी टॉप 13 कंटेस्टेंट्स में शामिल थीं. लेकिन टॉप 6 में उन्हें सेलेक्ट नहीं किया गया और उनका मिस वर्ल्ड बनने का सपना अधूरा रह गया.

अपना नाम सुनकर रो पड़ीं करोलिना

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/navbharat-times-1-2.jpg"

alt="" width="680" height="510" /> जब मिस वर्ल्ड 2021 के लिए करोलिना बिलावस्का का नाम अनाउंस किया गया तो वह रो पड़ीं. उन्होंने कहा कि जब मैंने अपना नाम सुना तो मैं शॉक्ड थी. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था. मैं मिस वर्ल्ड का ताज पहनकर बेहद गर्व महसूस कर रही हूं. मैं काम पर वापस लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. मैं इस पल को ताउम्र याद रखूंगी.  मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक, करोलिना बिलावस्का मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं. इसके बाद वो पीएचडी करेंगी. करोलिना बिलावस्का एक मॉडल भी हैं. उनका सपना एक मोटिवेशनल स्पीकर बनने का है.

कोरोना के कारण मिस वर्ल्ड हुआ था पोस्टपोन

बता दें कि मिस वर्ल्ड 2021 पेजेंट का यह 70वां एडिशन था. जिसे प्यूर्तो रिको में ऑर्गनाइज किया गया था. पहले मिस वर्ल्ड 2021 की घोषणा 17 दिसंबर 2021 को की जानी थी. लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित करके 16 मार्च के लिए शिफ्ट किया गया था. मिस वर्ल्ड 2021 में कोरोना का साया पड़ गया था. कई विश्व सुंदरियां कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गयी थीं. भारत की मनसा वाराणसी भी कोरोना पॉजिटिव हो गयी थीं.
https://www.instagram.com/p/Ca-fO1wvmPX/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/Ca-fO1wvmPX/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by SHREE SAINI👑MISS WORLD 1st RU (@shreesaini)

श्री सेनी को पछाड़कर करोलिना बिलावस्का बनीं मिस वर्ल्ड

पोलैंड की करोलिना बिलावस्का ने श्री सेनी को पीछे छोड़ मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया. श्री सेनी पंजाब के लुधियाना की है. लेकिन वो अमेरिका में रहती हैं. श्री सेनी ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत दर्द सहा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बचपन में श्री सेनी की हार्टबीट बेहद कम थी. जिसके कारण डॉक्टरों ने कहा था कि वह कभी डांस नहीं कर पायेंगी. उनका हार्ट पूरी तरह से ब्लॉक है. इसके लिए श्री सेनी की इमर्जेंसी सर्जरी की गयी. मात्र 12 साल की उम्र में उन्हें पेसमेकर लगाया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp