Our newly crowned Miss World Karolina Bielawska from Poland with 1st Runner Up Shree Saini from United States 2nd Runner up Olivia Yace from Côte d’Ivoire#missworld">https://twitter.com/hashtag/missworld?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#missworld
">https://t.co/FFskxtk0KO">pic.twitter.com/FFskxtk0KO
pic.twitter.com/FFskxtk0KO
— Miss World (@MissWorldLtd) March">https://twitter.com/MissWorldLtd/status/1504292814154305544?ref_src=twsrc%5Etfw">March
17, 2022
मनसा वाराणसी ने भारत को किया रीप्रेजेंट
alt="" width="800" height="451" /> बता दें कि मिस वर्ल्ड 2021 में मनसा वाराणसी ने भारत को रीप्रेजेंट किया. लेकिन मनसा मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने से चूक गयीं. मनसा वाराणसी टॉप 13 कंटेस्टेंट्स में शामिल थीं. लेकिन टॉप 6 में उन्हें सेलेक्ट नहीं किया गया और उनका मिस वर्ल्ड बनने का सपना अधूरा रह गया.
अपना नाम सुनकर रो पड़ीं करोलिना
alt="" width="680" height="510" /> जब मिस वर्ल्ड 2021 के लिए करोलिना बिलावस्का का नाम अनाउंस किया गया तो वह रो पड़ीं. उन्होंने कहा कि जब मैंने अपना नाम सुना तो मैं शॉक्ड थी. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था. मैं मिस वर्ल्ड का ताज पहनकर बेहद गर्व महसूस कर रही हूं. मैं काम पर वापस लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. मैं इस पल को ताउम्र याद रखूंगी. मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक, करोलिना बिलावस्का मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं. इसके बाद वो पीएचडी करेंगी. करोलिना बिलावस्का एक मॉडल भी हैं. उनका सपना एक मोटिवेशनल स्पीकर बनने का है.
कोरोना के कारण मिस वर्ल्ड हुआ था पोस्टपोन
बता दें कि मिस वर्ल्ड 2021 पेजेंट का यह 70वां एडिशन था. जिसे प्यूर्तो रिको में ऑर्गनाइज किया गया था. पहले मिस वर्ल्ड 2021 की घोषणा 17 दिसंबर 2021 को की जानी थी. लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित करके 16 मार्च के लिए शिफ्ट किया गया था. मिस वर्ल्ड 2021 में कोरोना का साया पड़ गया था. कई विश्व सुंदरियां कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गयी थीं. भारत की मनसा वाराणसी भी कोरोना पॉजिटिव हो गयी थीं.https://www.instagram.com/p/Ca-fO1wvmPX/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram

Leave a Comment