Ranchi : हेमंत सरकार की प्रथम वर्षगांठ के मौके पर कल 28 नवंबर 2025 को मोरहाबादी मैदान रांची में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर आज उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री और वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने पदाधिकारियों और सुरक्षा बलों की संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि होंगे.

जानकारी दी गयी कि सुरक्षा के तीन घेरे होंगे, आंतरिक, मध्य और बाहरी. यहां पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन सर्विलांस, सीसीटीवी मॉनिटरिंग और क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्जन और प्रमुख जगहों पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस की तैनाती रहेगी.
फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और मेडिकल टीम की स्टैंडबाई व्यवस्था रहेगी, सभी प्रवेश द्वारों पर बैरिकेडिंग, आईडी कार्ड चेकिंग, मेटल डिटेक्टर से जांच की जायेगी. महिला दर्शकों की सुरक्षा के लिए महिला दंडाधिकारी और आरक्षियों की तैनाती की जायेगी.
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रतिनियुक्त अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखें और यह सुनिश्चित करें कि हर अतिथि और दर्शक आसानी से अपने स्थान तक पहुंच सकें.
1. वीवीआईपी के लिए प्रवेश : राजकीय अतिथिशाला के सामने बाएं फ्लैंक से होकर मोरहाबादी मैदान में प्रवेश.
2. वीआईपी/मीडिया के लिए प्रवेश : एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम व ऑक्सीजन पार्क के पास बने प्रवेश द्वार से.
3. आम जनता (लाभुक) के लिए प्रवेश : गेट नंबर – 1, 2 और 3 से.
4. पत्रकारों के लिए प्रवेश : प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए स्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम के सामने अलग प्रवेश द्वार.
अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि आम जनता और अन्य जिलों से आने वाले सभी आगंतुकों को उनके निर्धारित गेट से ही प्रवेश दिलाया जाये.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment