Search

पोड़ाहाट जंगल में भाकपा माओवादी के रीजनल कमेटी सदस्य अनमोल दा की मौजूदगी की सूचना से पुलिस अलर्ट

Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम के सारंडा व पोड़ाहाट जंगल में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन को मजबूत करने की कमान रीजनल कमेटी के सदस्य अनमोल दा ने संभाल ली है. दस लाख के ईनामी भाकपा माओवादी के पूर्व एरिया कमांडर महाराज प्रमाणिक व जीवन कंडुलना के पुलिस के सामने आत्मसमर्पण के पश्चात पुलिस संगठन के कमजोर पड़ने की संभावना जता रही है. लेकिन दूसरी ओर, सारंडा व पोड़ाहाट जंगल में रीजनल कमेटी के सदस्य अनमोल दा की मौजूदगी की सूचना ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है. गौरतलब है कि अनमोल दा पर झारखंड सरकार की ओर से 20 लाख रुपए का ईनाम रखा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सारंडा व पोड़ाहाट जंगल में अनमोल दा लगातार बैठक कर रहा है. वह संगठन से अलग हो चुके सदस्यों को भी फिर से जोड़ने में लगा हुआ है. इधर, पुलिस विभाग भी भाकपा माओवादी के बड़े सदस्य की आने की सूचना मिलने पर सक्रिय हो गई है. सारंडा व पोडाहाट क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पोड़ाहाट ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार माओवादी की हो रही बैठक को लेकर ग्रामीणों में काफी भय है. कोई बड़ी घटना न हो इसका उन्हें डर सता रहा है.

रीजिनल कमेटी सदस्य अमित मुंडा 50 हथियारबंद दस्ते के साथ सक्रिय

पोड़हाट जंगल में लगातार माओवादियों की सक्रियता देखने को मिल रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 50 हथियारबंद माओवादियों के साथ रीजिनल कमेटी सदस्य अमित मुंडा दस्तक दे चुका है. महाराज प्रमाणिक की जगह फिलहाल उसे ही जिम्मेदारी दी गयी है. हालांकि एक मजबूत दस्ता बनाकर उसी में से किसी एक सक्रिय सदस्य को एरिया कमांडर बनाने की तैयारी में रीजनल कमेटी जुटी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp