Search

रेल रोको आंदोलन को लेकर पुलिस सतर्क, DGP ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक

Ranchi : 20 सितंबर को कुड़मी समुदाय द्वारा घोषित 'रेल टेका' या रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर झारखंड पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की, जिसमें आंदोलन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर विस्तृत चर्चा हुई.

 

इस बैठक में रेलवे, आरपीएफ  और राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. डीजीपी ने सभी एसपी को संवेदनशील क्षेत्रों और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए. हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, सरायकेला, चाईबासा, पलामू और दुमका जैसे संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा.

 

इन बलों को हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्टर जैसे सुरक्षा उपकरणों के साथ तैनात किया जाएगा. रेलवे स्टेशनों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और संवेदनशील जगहों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी.

 

किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए एंबुलेंस और दंगा-रोधी वाहनों को तैयार रखा जाएगा. साथ ही, रेलवे पुलिस और कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित कर खुफिया तंत्र को मजबूत करने का निर्देश दिया गया.

 

आंदोलन के दौरान चिह्नित नेताओं को हिरासत में लेने और संवेदनशील जगहों पर भीड़ को रोकने के लिए बीएनएसएस की धारा 163 के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp