Latehar: रामनवमी को लेकर लातेहार पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. इसको लेकर शुक्रवार को एसपी कुमार गौरव ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह में ना पड़ें. किसी प्रकार की कोई अफवाह फैल रही हो तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें. त्योहार हमेशा ही शांति, सौहार्द्र और भाईचारे का संदेश देता है. इसलिए त्योहार को पूरे सौहार्द्र से मनाना हम सभी का दायित्व है. रामनवमी शांतिपूर्ण रूप से मनाने को लेकर डीसी और एसपी के द्वारा सुरक्षा और विधि व्यवस्था की तैयारियों को लेकर जिला के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर जुलूस के मार्ग का भौतिक सत्यापन, पूजा कमेटी के सदस्यों से वार्ता, सीसीटीवी और अन्य सुरक्षा संबधी उपकरणों का जायजा लिया गया. इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. रामनवमी पर्व के मद्देनजर डीसी एसपी के द्वारा पुलिस केन्द्र लातेहार में सभी पुलिस पदाधिकारियों, प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों और कर्मियों को रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए ब्रीफिंग किया गया. इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modis-meeting-with-mohammad-yunus-is-in-discussion-no-one-saw-any-warmth/">प्रधानमंत्री
मोदी की मोहम्मद यूनुस से मुलाकात चर्चा में, किसी को भी गर्मजोशी नजर नहीं आयी…
लातेहार: रामनवमी को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, जुलूस मार्ग का हुआ भौतिक सत्यापन

Leave a Comment