सुजीत की पत्नी के नाम रांची के पॉश इलाके में आलीशान फ्लैट
पुलिस को यह जानकारी मिली है कि सुजीत सिन्हा गैंग ने रंगदारी और लेवी से मिली बड़ी राशि को जमीन और अन्य अचल संपत्ति में निवेश किया है. सुजीत की पत्नी के नाम पर रांची के पॉश इलाके में एक आलीशान फ्लैट है और उसके नाम पर कई बैंक अकाउंट भी हैं. उन बैंक अकाउंट के जरिये हुए ट्रांजेक्शन की डीटेल पुलिस निकाल रही है. संपत्ति की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और ATS सभी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई कर सकती है.कोयला,जमीन और रियल स्टेट कारोबारी, ट्रान्सपोर्टर संगठित आपराधिक गिरोहों के निशाने पर
दरअसल झारखंड में कोयला कारोबारी,ज़मीन और रियल स्टेट कारोबारी और ट्रान्सपोर्टर संगठित आपराधिक गिरोहों के निशाने पर हैं. राज्य के रांची, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा और लातेहार सहित अन्य जिलों के कोयला कारोबारियों को लगातार धमकियां मिल रही हैं. रंगदारी नहीं देने पर उन पर गोलियां भी चलाई जा रही हैं. इससे व्यवसायियों में दहशत हैं. ऐसे में संगठित आपराधिक गिरोह की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3qTwitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment