Search

गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और उसकी पत्नी रिया की संपत्ति जब्त करने की तैयारी में पुलिस और ATS,कई जिलों में तलाशी जा रही प्रॉपर्टी

Vinit Abha Upadhyay  Ranchi :  झारखंड पुलिस और ATS(एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड) जेल में बंद गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और उसकी पत्नी समेत गैंग के सदस्यों और करीबी लोगों की संपत्ति की जानकारी जुटा रही है. अलग-अलग जगहों पर किये गये निवेश का ब्यौरा जुटा रही है. पुलिस और ATS को मिली जानकारी के मुताबिक सुजीत सिन्हा और उसकी पत्नी रिया सिन्हा ने रांची,पलामू, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा और लातेहार जिले में संपत्ति खरीदी है. यह संपत्ति रिया सिन्हा और गैंग से जुड़े लोगो के नाम पर खरीदी गई है. जिसमें कुछ सफेदपोश लोग भी शामिल है.

सुजीत की पत्नी के नाम रांची के पॉश इलाके में आलीशान फ्लैट

पुलिस को यह जानकारी मिली है कि सुजीत सिन्हा गैंग ने रंगदारी और लेवी से मिली बड़ी राशि को जमीन और अन्य अचल संपत्ति में निवेश किया है. सुजीत की पत्नी के नाम पर रांची के पॉश इलाके में एक आलीशान फ्लैट है और उसके नाम पर कई बैंक अकाउंट भी हैं. उन बैंक अकाउंट के जरिये हुए ट्रांजेक्शन की डीटेल  पुलिस निकाल रही है. संपत्ति की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और ATS सभी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई कर सकती है.

कोयला,जमीन और रियल स्टेट कारोबारी, ट्रान्सपोर्टर  संगठित आपराधिक गिरोहों के निशाने पर

दरअसल झारखंड में कोयला कारोबारी,ज़मीन और रियल स्टेट कारोबारी और ट्रान्सपोर्टर संगठित आपराधिक गिरोहों के निशाने पर हैं. राज्य के रांची, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा और लातेहार सहित अन्य जिलों के कोयला कारोबारियों को लगातार धमकियां मिल रही हैं. रंगदारी नहीं देने पर उन पर गोलियां भी चलाई जा रही हैं. इससे व्यवसायियों में दहशत हैं. ऐसे में संगठित आपराधिक गिरोह की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp