Search

झारखंड में हर तीसरे दिन पुलिस और नक्सली के बीच हो रही मुठभेड़

Saurav Singh Ranchi : झारखंड में हर तीसरे दिन पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ की घटना हो रही है. राज्य में पिछले एक महीने के दौरान मुठभेड़ की कई घटनायें हुई हैं. अलग-अलग जिलों में पुलिस और नक्सली संगठनों के बीच नौ मुठभेड़ की घटनाएं हुई हैं. इस दौरान सबसे अधिक मुठभेड़ भाकपा माओवादी के साथ हुई है. इन मुठभेड़ की घटनाओं में पुलिस के तीन जवान भी घायल हुए. जबकि कई नक्सलियों को भी गोली लगी है. पुलिस ने इस दौरान नक्सलियों के एके- 47 समेत कई हथियार भी बरामद किये हैं. इसे भी पढ़ें -पूर्व">https://lagatar.in/former-cji-said-courts-are-out-of-the-reach-of-common-man-powerful-people-are-trying-to-tarnish-the-image-of-judges/27131/">पूर्व

सीजेआई ने कहा, अदालतें आम आदमी की पहुंच से बाहर, ताकतवर लोग जजों की छवि खराब करने में जुटे

नक्सलियों पर भारी पड़ने लगी है पुलिस

साल 2021 में अब तक इस तक पुलिस और नक्सली नौ बार आमने-सामने हुए. लेकिन हर वक्त पुलिस ही नक्सलियों पर भारी पड़ी. कुछ साल पहले ज्यादातर मुठभेड़ों में नक्सली ही भारी पड़ते थे. कभी-कभी ही पुलिस नक्सलियों से लोहा ले पाती थी. यह स्थिति अब नहीं दिख रही है. यह स्थिति पूर्व में और भयावह हो जाती थी, जब नक्सली योजनाबद्ध तरीके से पुलिस पर हमला करते थे. पहले नक्सली हमला करते थे और पुलिस सुरक्षात्मक रहती थी. लेकिन अब पुलिस आक्रमण की स्थिति में दिख रही है. आज पुलिस के पास अत्याधुनिक हथियार हैं. साथ ही सूचनातंत्र भी पहले से मजबूत हुआ है. राज्य में लगभग सभी थानों और पिकेटों की भी सुरक्षा बढ़ायी गयी है. इसे भी पढ़ें - पूर्व">https://lagatar.in/former-cji-said-courts-are-out-of-the-reach-of-common-man-powerful-people-are-trying-to-tarnish-the-image-of-judges/27131/">पूर्व

सीजेआई ने कहा, अदालतें आम आदमी की पहुंच से बाहर, ताकतवर लोग जजों की छवि खराब करने में जुटे

देश के 30 नक्सल प्रभावित जिलों में 13 जिले झारखंड के हैं

झारखंड में भले नक्सली कमजोर पड़ गए हैं और झारखंड पुलिस लगातार.... नक्सलियों के खात्मे की अभियान चला रही है. इसके बावजूद भी देश के 30 नक्सल प्रभावित जिलों में 13 जिले झारखंड के हैं. जो सर्वाधिक नक्सल प्रभावित जिलों की सूची में हैं. सर्वाधिक नक्सल प्रभावित जिले के मामले में झारखंड पहले स्थान पर है. तो छत्तीसगढ़ के 8 जिले सर्वाधिक नक्सल प्रभावित जिलों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. झारखंड के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित जिलों में खूंटी, गुमला, लातेहार, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, रांची, दुमका, पलामू, गढ़वा, चतरा, लोहरदगा, बोकारो और सरायकेला हैं.

हर तीसरे दिन पुलिस और नक्सली हो रहे आमने- सामने

16 जनवरी: लातेहार जिले के गारू थानाक्षेत्र के पंडरा घघरी जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की गयी. मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सलियों ने सीरीज बम विस्फोट किया था. जिसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी थी. 27 जनवरी: पलामू के मनातू थाना क्षेत्र में पुलिस और टीएसपीसी के नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने मौके से हथियार जब्त किया था. जबकि दो नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया गया था. 30 जनवरी: चाईबासा जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के केरा के समीप धतकीडीह में शनिवार की शाम को पुलिस और पीएलएफआई नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई है. इस दौरान तीन पीएलएफआई उग्रवादी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 4 फरवरी: खूंटी पुलिस और PLFI उग्रवादी के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ की घटना जिले के नक्सल प्रभावित अड़की थाना क्षेत्र के बिरसौर्रा गांव के पास जंगल में हुई. पुलिस की मुठभेड़ पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर लाका पाहन के दस्ते के साथ हुई. 7 फरवरी: चाईबासा पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ की घटना हुई. मुठभेड़ पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला खरसांवा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र के टोकलो थाना क्षेत्र के जंगल में हुई थी. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में कोबरा बटालियन के जवान के घायल हो गये थे. 7 फरवरी: गुमला जिला के चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के देवरागनी जंगल में पुलिस और भाकपा माओवादी के बीच रविवार की दोपहर मुठभेड़ हुई थी. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में किसी किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ था. वहीं पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. 8 फरवरी: चाईबासा के टोकलो थाना क्षेत्र की पहाड़ियों में सोमवार को भी पुलिस और भाकपा माओवादी के बीच मुठभेड़ हुई थी. 10 फरवरी: सरायकेला-खरसावां जिले के अंतिम सीमा पर स्थित कुचाई थाना स्थित रोलाहातु के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच लगभग एक घंटे तक मुठभेड़ हुई. 11 फरवरी: बोकारो जिले के लुगू पहाड़ की तलहटी में बसे टूटीझरना गांव के पास जंगल में नक्सलियों की टोह में जुटी पुलिस बलों की नक्सली दस्ते से मुठभेड़ हो गयी. इसमें दो जवान घायल हो गये थे. इसे भी पढ़ें -कैपिटल">https://lagatar.in/capitol-hill-violence-case-donald-trump-acquitted-from-impeachment-not-got-two-thirds-vote-in-senate/27100/">कैपिटल

हिल हिंसा मामला : डोनाल्ड ट्रंप महाभियोग से बरी, सीनेट में दो तिहाई वोट नहीं मिल सके

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp