: चक्रवाती तूफान ने भारी तबाही मचाई, 47 गांवों के 1000 से ज्यादा घरों को नुकसान
यहूदी इसे टेंपल माउंट कहते हैं
पैलेस्टीनियन रेड क्रेसेंट आपात सेवा ने बताया कि उसने 20 घायलों को अस्पताल पहुंचाया. फलस्तीनी संस्था ने कहा कि स्थल पर मौजूद एक सुरक्षाकर्मी की आंख में रबड़ की गोली लगी. बता दें कि यह मस्जिद मक्का और मदीना के बाद इस्लाम में तीसरा सबसे पवित्र स्थल है, यह एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है जो यहूदियों के लिए सबसे पवित्र स्थल है. यहूदी इसे टेंपल माउंट कहते हैं. यह इजराइल-फलस्तीनी हिंसा का दशकों से एक प्रमुख बिंदु रहा है. इसे भी पढ़ें : जेएनयू">https://lagatar.in/new-chapter-added-to-jnu-controversy-hindu-sena-waved-saffron-flag-at-the-main-gate-pasted-saffron-jnu-poster/">जेएनयूविवाद में नया अध्याय जुड़ा, हिंदू सेना ने मुख्य गेट पर लहराया भगवा झंडा, भगवा जेएनयू का पोस्टर चिपकाया
प्रदर्शनों और झड़पों के बाद 11-दिवसीय गाजा युद्ध हुआ था
फलस्तीनियों के घातक हमले में इजराइल में 14 लोगों की मौत के बाद से हालिया सप्ताह में तनाव बढ़ गया है. इजराइल ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक से कई लोगों को गिरफ्तार किया है एवं वहां कई सैन्य अभियान चलाये हैं और इस दौरान हुए संघर्षों में कई फलस्तीनी मारे गये हैं. रमजान के पवित्र महीने के दौरान अल-अक्सा मस्जिद में जुमे की नमाज के लिए दसियों हजार फलस्तीनियों के एकत्र होने की संभावना थी. यरुशलम में पिछले साल रमजान के दौरान कई सप्ताह के विरोध प्रदर्शनों और झड़पों के बाद 11-दिवसीय गाजा युद्ध हुआ था.यहूदी मंदिर करीब 3 52 ईसा पूर्व में बनाया गया
अल-अक्सा मस्जिद लंबे समय से विवादित रही है, यहूदियों का कहना है कि जिस जगह पर आज अल-अक्सा मस्जिद है वहां पर उनका कभी मंदिर था, जिसे मुसलमानों ने खंडित करके यहां पर अपना मस्जिद बना लिया। ऐतिहासिक तथ्यों की मानें तो 957 ई.पू साल पहले यहूदियों ने यरुशलम में अपना पहला यहूदी मंदिर का निर्माण करवाया था. इसके बाद उन्होंने अपना दूसरा यहूदी मंदिर करीब 352 ईसा पूर्व में बनाया, जिसे रोमन साम्राज्य ने पहली सदी में तबाह कर दिया. इसे भी पढ़ें : 122">https://lagatar.in/adanis-wealth-reached-122-billion-wealth-increased-by-118-point-5-billion-in-7-years/">122अरब डॉलर पहुंची अडानी की संपत्ति, 7 साल में 118.5 अरब डॉलर बढ़ी दौलत

Leave a Comment