Search

पुलिस ने 11 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, 22 मोबाइल और 10 एटीएम बरामद

Deoghar: साइबर अपराधियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी है. इसके तहत सोमवार को साइबर थाना की पुलिस ने जिले के मारगोमुण्डा, सारवां, देवीपुर, पथरौल और पालाजोरी थाना क्षेत्र से 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. इसे भी पढ़ें-जामताड़ा">https://lagatar.in/two-day-bank-strike-in-jamtara-workers-seated-in-front-of-sbi-main-branch/37655/">जामताड़ा

में दो दिवसीय बैंक हड़ताल, SBI मेन ब्रांच के सामने धरने पर बैठे कर्मी एसपी अश्विनी सिन्हा ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के पास से 22 मोबाइल, 30 सिम कार्ड, 10 एटीएम, 22 पासबुक और 2 चेकबुक समेत एक बाइक बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के नाम सूरज मंडल, राजू दास, बबलू दास, विनय दास, अक्षय दास, मंटू दास, विजय दास, विष्णु दास, उदय शंकर दास, ओम प्रकाश दास और निसार अंसारी हैं. देखें वीडियो-  

एक अपराधी पुलिस को सूचना देता था

एसपी ने कहा कि इस कांड में गिरफ्तार उदय शंकर पुलिस को साइबर अपराधियों की सूचना देता था. दूसरी तरफ साइबर अपराधियों को पुलिस के आने की जानकारी देकर पैसा भी वसूलता था. इस तरह से वह एक साथ दो तरह से फायदा उठा रहा था. कहा कि साइबर अपराधियों के ठगी के तरीके बदल रहे हैं. लोगों को सावधान रहना चाहिए. इसे भी पढ़ें-   VBU">https://lagatar.in/vacancy-job-post-ncdc-removed-vacancy-in-various-posts-see-updates-here/37720/">VBU

हजारीबाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

लोग रहें सतर्क

कहा कि साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते हैं. उन्हें बताते हैं कि उनका एटीएम बंद होने वाला है. इसके अलावा केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी करते हैं. इन अपराधियों द्वारा साइबर ठगी के लिए गूगल पे का भी सहारा लिया जाता है. इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें- मजदूर">https://lagatar.in/workers-of-socra-graphite-mines-protest-under-the-banner-of-mazdoor-sabha/37771/">मजदूर

सभा के बैनर तले सोकरा ग्रेफाइट माइंस के मजदूरों ने दिया धरना

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp