2 बाइक और 11 मोबाइल बरामद
Deoghar: जिले के रिखिया थाना क्षेत्र से बीती रात खिजुरिया ग्राम में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में सूरज कुमार राउत, शंभु कुमार राउत, मिथिलेश कुमार दास और छोटेलाल तुरी हैं. सभी को पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
घटना में 9 लोग थे शामिल
पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि पूछताछ के क्रम में सूरज कुमार राउत ने बीते 10 अप्रैल को शिवराज झा चौक पर सीएसपी संचालक को गोली मारने और लूट कांड में शामिल होने की बात स्वीकार की है. कहा कि 10 अप्रैल को शिवराम झा चौक पर सीएसपी संचालक केशवनंद झा के यहां इनके द्वारा रंगदारी मांगने कोशिश की गई थी. विरोध करने पर केशवनंद झा को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. पूछताछ में सूरज ने बताया कि उस घटना में 9 लोग शामिल थे.
पुलिस की छापेमारी जारी
छापेमारी की सूचना मिलते ही मौके से तीन अपराधी फरार हो गए. लूट कांड में नौ अपराधी शामिल थे. इसमें चार बाइक का प्रयोग किया गया था. मोटरसाइकिल चालक रूपलाल, सतीश, राम बालक और सत्तू महाराज का बेटा था. वे लोग चौक पर पुलिस की गतिविधि पर नजर रख रहे थे. सीएसपी संचालक को गोली मारने वालों में गोरे लाल और चंदन शामिल था. बाकी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. सूरज की निशानदेही पर पुलिस ने रूपलाल और प्रिंस को भी गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने 3 देसी पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, 11 मोबाइल और 2 बाइक बरामद किया है.