व्यापम में 168 रिक्त पदों पर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन
पावागढ़ विद्यालय में हुई छापेमारी
बताया जाता है कि थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता की टीम द्वारा सभी जुआरियों की गिरफ्तारी चैनपुर से की गई. पकड़े गये जुआरियों से पुलिस पूछताछ करने में लगी है. थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चकरभोंगा गांव में पावागढ़ मध्य विद्यालय में छापामारी अभियान चलाकर 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया. देखें वीडियो-जुआ खेलने का सामान बरामद
कहा कि गिरफ्तार जुआरियों के पास से 122500 रुपये और जुआ खेलने का सामान बरामद किया गया. गिरफ्तार जुआरियों के नाम विक्की कुरैशी, रंजन कुमार, एजाजुल अंसारी, इमामुदिन खान, कलिंदर सिंह और अनिल कुमार हैं. इसे भी पढ़ें- आशीर्वाद">https://lagatar.in/agriculture-minister-welcomed-jain-monks-in-blessing-program/40051/">आशीर्वादकार्यक्रम में जैन मुनियों का कृषि मंत्री ने किया स्वागत
Leave a Comment