जामताड़ा : एसपी दीपक सिन्हा के निर्देश पर 20 नवंबर की देर शाम को जामताड़ा साइबर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद की अगुवाई में करमाटांड़ थाना के जियाजोरी व देवलबाड़ी गांव में छापेमारी की गई. साइबर थाना की पुलिस ने चार साइबर आरोपियों जियाजोरी गांव निवासी सिमंत मंडल, राजेश मंडल व विजय मंडल और देवलबाड़ी गांव से भोला मंडल को गिरफ्तार किया गया. पुलिस इन साइबर आरोपियों के अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. आरोपियों के पास से 07 मोबाइल, 13 सिमकार्ड, 04 बैंक पासबुक, 05 एटीएम कार्ड, 1 आधार कार्ड, 1 एलइडी व 1 बाइक जब्त किये गए. जब्त मोबाइल और सिमकार्ड की जांच की जा रही है. पुलिस का दावा है कि सीडीआर रिपोर्ट से साइबर फ्रॉड के रहस्य से पर्दा उठ जाएगा. बैंक पास बुक व एटीएम से लेनदेन को भी खंगाला जा रहा है. सुरेश प्रसाद ने कहा कि साइबर अपराध की रोकथाम के लिए आगे भी छापेमारी अभियान जारी रहेगा. यह भी पढ़ें : पतलाबाड़ी">https://lagatar.in/patllabari-villagers-got-gift-of-road/">पतलाबाड़ी
ग्रामीणों को मिली सड़क की सौगात [wpse_comments_template]
पुलिस ने चार साइबर आरोपियों को किया गिरफ्तार

Leave a Comment