Search

कटिहार: पुलिस ने रंगदारी गैंग के सात सदस्यों को किया गिरफ्तार

Katihar: पुलिस ने रंगदारी गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया. यह गैंग काफी समय से शहर में सक्रिय था. इससे चावल व्यापारी काफी परेशान थे. पुलिस से लंबे समय से इस गैंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही थी. यह गिरोह चावल मिलर सहित कई व्यापारियों से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था. बताया जाता है कि यह गैंग लंबे समय से कटिहार में सक्रिय था और व्यापारियों को धमकाकर उनसे रंगदारी वसूल रहा था. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी सदस्य गिरोह के लिए काम करते थे और मास्टरमाइंड शंकर यादव के निर्देश पर ही वारदात को अंजाम देते थे. एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि शंकर फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. शंकर के सभी ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सालमारी थाना क्षेत्र से शंकर के गिरोह के मुकेश सिंह, सोनेलाल साहनी, गुड्डू सिंह, राहुल सिंह, संतोष चौधरी, चुन्ना कुमार और दिलखुश कुमार को गिरफ्तार किया है. इनमें से कई के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के पास से दो लग्जरी कार, एक लैपटॉप और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं. पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने में लगी है. इसे भी पढ़ें - पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-accorded-guard-of-honour-at-bayan-palace-in-kuwait/">पीएम

मोदी को कुवैत के बायन पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp