Musabani : गुड़ाबांदा-मुसाबनी मुख्य सड़क पर टेटाबदिया-कोड़ाशोल पुल पर चार दिसंबर को एक व्यक्ति को घायल कर उसकी सुपर स्प्लेंडर बाइक और एक मोबाइल फोन अपराधियों ने लूट लिया था. सड़कघुटू जाहेरथान से तीन अपराधियों ने एक युवती से पिस्टल का भय दिखाकर मोबाइल छीन लिया था. मुसाबनी के पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी. इस टीम ने 19 दिसंबर और 20 दिसंबर को अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से लूट में प्रयुक्त एक बाइक, एक टेंपो और लूटा गया सामान बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में अमरउद्दीन अंसारी, अरबाज आलम, मोहम्मद आजाद, शेख आसिफ शामिल हैं. सभी कपाली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जुनेद फिरोज माहुलबेड़ा मुसाबनी नंबर तीन का रहने वाला है. इसमें से अपराधी मो. आजाद मूलतः मुसाबनी महुलबेड़ा मोहम्मद नगर का रहने वाला है. उसका वर्तमान पता कपाली थाना क्षेत्र है. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि इन सभी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. इस मामले में अनुसंधान जारी है. आगे और गिरफ्तारी हो सकती है. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/omicron-spreading-rapidly-in-india-the-number-of-patients-increased-to-153-the-situation-in-maharashtra-is-uncontrollable/">भारत
में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, मरीजों की संख्या हुई 153, महाराष्ट्र में हालात बेकाबू उन्होंने बताया कि लूटी गई मोटरसाइकिल को गिरफ्तार अपराधी शेख आसिफ के गैरेज में सभी पार्ट्स अलग कर दिए गए थे. जांच में पता चला है कि बाइक चोरी करने के बाद उसे यहीं खोलकर पार्ट्स अलग कर बेचा जाता था. अपराधियों द्वारा सड़कघुटू से छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है. इस मामले में अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त टेंपो, घटना में प्रयुक्त काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, मोटरसाइकिल के पार्ट्स और अपराधियों की एक पिस्टल और चार मोबाइल फोन जब्त किया गया है. इस छापामारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी चंद्रशेखर आजाद, सुनील कुमार कुशवाहा थाना प्रभारी जादूगोड़ा, राजा दिलावर थाना प्रभारी मुसाबनी, विनोद टुडू थाना प्रभारी डुमरिया, सुरेंद्र कुमार महतो एसआई मुसाबनी, शशि शंकर सिंह एसआई मानगो थाना, विधायक प्रसाद यादव एसआई कपाली ओपी, एसआई संतोष कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. प्रेस वार्ता में चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि इस कांड के उद्भेदन के लिए रिवॉर्ड हेतु पदाधिकारियों का नाम भेजा जाएगा. सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. [wpse_comments_template]
मुसाबनी लूटकांड में पुलिस ने छह बदमाशों को किया गिरफ्तार, जेल भेजे गए

Leave a Comment