: प्रेम प्रसंग में भाई- बहन की हत्या, मां गंभीर रूप से घायल, पुलिस जांच में जुटी इसे भी पढ़ें - विधान">https://lagatar.in/legislative-council-elections-voting-for-30-seats-in-uttar-pradesh-maharashtra-bihar-on-june-20-shiv-senas-resort-politics-mla-shifts-to-luxury-hotel/">विधान
परिषद चुनाव : उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार की 30 सीटों के लिए वोटिंग 20 जून को, शिवसेना की रिजॉर्ट पॉलिटिक्स, विधायक लग्जरी होटल में शिफ्ट
प्रेम- प्रसंग में घटना को दिया गया अंजाम
इस घटना को शुक्रवार की देर रात अंजाम दिया गया है. शनिवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि घायल महिला चंदा देवी जनक नगर में रहती है. जबकि उसका पति संजीव विदेश में काम करता है. चंदा देवी की बेटी श्वेता कुमारी का किसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसी बात को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. इसे भी पढ़ें - पीएम">https://lagatar.in/pm-modis-mothers-100th-birthday-pm-gave-a-shawl-pakhare-feet-as-a-gift/">पीएममोदी की मां का 100वां जन्मदिन : PM ने गिफ्ट में दी शॉल, पखारे पैर
अपराधियों ने हथौड़ी से किया था हमला
घटना में गंभीर रूप से घायल चंदा देवी ने पुलिस को सभी आरोपियों के बारे में जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई . बता दें कि अपराधियों ने चंदा देवी और उनके बेटा और बेटी के ऊपर हथोड़ा से हमला किया था. इसे भी पढ़ें - कॉस्मेटिक">https://lagatar.in/cosmetic-company-revlon-goes-bankrupt-mukesh-ambani-can-bet-in-beauty-sector/">कॉस्मेटिककंपनी Revlon हुई दिवालिया, मुकेश अंबानी लगा सकते हैं ब्यूटी सेक्टर में दांव [wpse_comments_template]

Leave a Comment