Search

पुलिस एसोसिएशन का सचिव महिला सहायक पुलिसकर्मी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार, दुष्कर्म-ब्लैकमेलिंग का आरोप

Ranchi/Gumla :  गुमला पुलिस एसोसिएशन के सचिव को बुधवार की देर रात पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. सचिव मनोज पासवान को कुम्हार ढलान स्थित एक कमरे से एक महिला सहायक पुलिस कर्मी के साथ पकड़ा गया. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के तहत यह गिरफ्तारी हुई, जिसके बाद देर रात तक दोनों से थाना में पूछताछ जारी रही.

 

ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म का है मामला

यह पूरा मामला एक दूसरी विधवा महिला पुलिस कर्मी की शिकायत के बाद सामने आया है, जिसने सचिव पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं. सूत्रों के अनुसार, पुलिस एसोसिएशन के सचिव वर्ष 2017 से एक विधवा महिला (जिसके पति की मृत्यु उग्रवादी हिंसा में हुई थी) के संपर्क में थे. उन्होंने खुद को अविवाहित बताकर महिला को शादी का झांसा दिया. साथ ही अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिलाने का भी आश्वासन दिया था.

 

2018 में महिला को नौकरी मिली

महिला की पुलिस विभाग में नियुक्ति वर्ष 2018 में हुई. नौकरी मिलने के बाद भी सचिव ने महिला से संबंध बनाए रखा और लगातार शादी का वादा करता रहा. बीते वर्ष अगस्त माह में, सचिव ने एक अन्य महिला सहायक पुलिस कर्मी से नजदीकी बढ़ा ली.

 

पहली महिला की शिकायत पर हुई गिरफ्तारी

जब पहली महिला पुलिस जवान को इस बात की भनक लगी, तो दोनों के बीच विवाद गहराने लगा. पीड़िता (पहली महिला) के अनुसार, सचिव लगातार उसे ब्लैकमेल और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा.

 

इन हरकतों से तंग आकर, पीड़िता ने बुधवार की रात पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम तुरंत कुम्हार मोड़ स्थित क्वार्टर पहुंची, जहां आरोपी सचिव को दूसरी महिला पुलिस कर्मी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया और मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.

 

प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, देर रात तक थाना में दोनों महिलाओं के बयान दर्ज किए जा रहे थे और प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अगर सचिव पर लगाए गए आरोप सही साबित होते हैं, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की संबंधित धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया जाएगा.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp