Search

नेवरी में शांति व्यवस्था बेहतर करने के उद्देश्य से किया पुलिस बीट समिति का गठन

Ormanjhi: नेवरी पंचायत में रविवार को मेसरा थाना प्रभारी मंदीप उरांव के आदेशानुसार मेसरा पुलिस पदाधिकारी प्रभुवन कुमार सिंह के नेतृत्व बैठक किया गया. बैठक में अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%B8">पुलिस

बीट समिति का गठन किया गया. दरअसल समाज मे बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को रोकने को लेकर थाना क्षेत्र के समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों और सम्मानित प्रबुद्ध व्यक्तियों को जोड़कर पंचायतवार पुलिस बीट समिति का गठन किया जा रहा है. यह इसी का हिस्सा है. इसे भी पढ़ें-  SDO">https://english.lagatar.in/sdo-inspects-kovid-hospital-motivated-for-vaccination/45470/">SDO

ने किया कोविड अस्पताल का निरीक्षण, वैक्सीनेशन के लिए किया प्रेरित

कानून का पालन करें

इसे लेकर नेवरी के उपमुखिया नसीम अंसारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया. बैठक में कहा गया कि पंचायत क्षेत्र में यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति देखा जाय या कोई अप्रिय घटना घटती है तो कानून अपने हाथ में नहीं लेना है. इस बारे में प्रशासन को सूचना देना है. इसे भी पढ़ें- भारतीय">https://english.lagatar.in/indian-air-force-withdraws-1515-posts-on-bumper-vacancy-see-update-here/45272/">भारतीय

वायुसेना ने 1515 पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, यहां देखें अपडेट कहा कि इसके अलावा पंचायत में कोई भी मामला हो तो इसे बीट समिति द्वारा जांच किया जायेगा. उसके बाद समिति को संज्ञान में लेकर कार्रवाई किया जाएगा. इसके अलावा कई बिंदुओं पर बात की गई. बैठक में रामेश्वर ठाकुर और नसीम अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  दुमका">https://english.lagatar.in/43-corona-were-found-infected-in-dumka-city-including-judicial-officer/45479/">दुमका

शहर में 43 कोरोना संक्रमित पाये गये, न्यायिक पदाधिकारी भी शामिल https://english.lagatar.in/corona-airport-passengers-will-have-to-reach-the-airport-three-hours-before-monday/45466/

https://english.lagatar.in/bermo-mp-and-mla-assembled-on-the-death-anniversary-of-martyr-vinod-yadav-unveiled-the-statue/45483/

https://english.lagatar.in/koderma-5-houses-of-forest-ravaged-by-fire-heavy-damage-to-crops-standing-in-the-fields/45471/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp