Search

साकची बाटा चौक के पास पुलिस ने फुटपाथी दुकानदार को पीटा, हंगामा

jamshedpur : साकची बाजार में बाटा चौक के पास आज फिर फुटपाथी दुकानदारों को पुलिस ने खदेड़ा. पुलिस के बाजार में घुसते ही कुछ दुकानदार अपना सामान समेट कर चले गए. वहीं एक बूढ़े अपाहिज दुकानदार कासिम ने इसका विरोध किया. बाजार में फुटपाथी दुकानदारों ने बताया कि बूढ़े और अपाहिज कासिम को पुलिस वाले लात-घूंसों से पीटने लगे. इसका मो. सरफराज नामक दुकानदार ने विरोध किया तो उसे पकड़ कर थाना ले गए. पुलिस ने कासिम का सामान भी जब्त कर लिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि दुकानदार बाटा चौक के पास दुकान लगाए हुए थे. पुलिस ने वहां दुकान लगाने से मना किया तो वे उलझ गए. इसके बाद सामान जब्त कर थाना ले गए. किसी भी दुकानदार को नहीं पकड़ा गया है. वहां दुकानदार भी पहुंचे, लेकिन सामान और मो. सरफराज को नहीं छोड़ा गया. कई दुकानदारों ने कहा कि वे दुकान नहीं लगाएंगे तो परिवार को कैसे पालेंगे. उनके पास यहां दुकान लगाने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है. पुलिस के डर से अपना नाम नहीं बताना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि नाम छपने के बाद पुलिस वाले पकड़ कर पीटेंगे. इस हंगामे के बाद बाजार में किसी ने दुकान नहीं लगाई है. वहां पुलिस मौजूद है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp